नई दिल्ली: दिल्ली के दयालपुर इलाके से अगवा सात साल के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सकुशल रेस्क्यू करवाया है. बच्चा संभल, यूपी से बरामद किया गया. पुलिस ने मामले के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. इसने बच्चे को छोड़ने के एवज में परिजनों से फिरौती की मांग की थी.रुपये नहीं देने पर बच्चे को गंगा नदी में डूबोकर मारने की कोशिश भी की गई. आरोपी पीड़ित परिवार का पड़ोसी है. आरोपी की पहचान वीरेश उर्फ वीरू के तौर पर हुई है वह नेहरू विहार का रहने वाला है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि 13 मार्च को दयालपुर थाने को सात साल के बच्चे के अगवा होने की सूचना मिली थी.पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध की पहचान की गई उसकी लोकेशन बुलंदशहर के गंगा किनारे कलकट्टी मंदिर, संभल में पाया गया.
पुलिस ने वहां पहुंच कर संदिग्ध आरोपी की तस्वीर लोगों को दिखाई. बाद में बच्चे की लोकेशन राजघाट गांव के पास ट्रेस की गई.टीम ने धर्मशालाओं और क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों की तलाशी ली, मस्जिद और मंदिरों से भी बच्चे के बारे में घोषणा की गई थी. बाद में बच्चे की लोकेशन राजघाट गांव के इलाके में मिली आरोपी अपहृत बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन की एक दीवार के पास छिपा नजर आया. जैसे ही उसने पुलिस को देखा वह बच्चे को छोड़ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर धबोचा.उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: पत्नी छोड़ कर गई तो पति ने साले का किया अपहरण, गिरफ्तार
अदालत के समक्ष, बच्चे ने बयान दिया कि आरोपी ने गंगा नदी में डुबोने की भी कोशिश की थी और उसने परिजनों को कॉल कर पैसे मांगने के लिए भी कहा था. लगातार पूछताछ पर, उसने अपना अपराध स्वीकार किया और खुलासा किया कि उसका पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ कुछ विवाद चल रहा हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए, उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था.
ये भी पढ़ें : मैट्रिमोनी साइट पर एक नजर में पसंद आया लड़का, तो लड़की ने शादी के लिए कर लिया किडनैप