नई दिल्ली: राजधानी के विकासपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को एक्सिस बैंक में एक नाबालिग घुसा उसके हाथ में एक प्लास्टिक का डिब्बा था, उसने बैंक में एंट्री करते ही बैंक कर्मी से पैसों की डिमांड की. कहा कि पैसे नहीं दिए तो मेरे हाथ में बम है जिससे मैं सबको उड़ा दूंगा. लड़के के हाथ में एक रिमोट भी था जिसे वो बम का रिमोट कह रहा था.
एक्सिस बैंक में इस लड़के के घुसते ही अफरा तफरी मच गई. लुटेरे ने अपने हाथ में रखे प्लास्टिक के समान को एक्सप्लोसिव बताया और एक पर्ची हाथ में रखी थी जिसमें पैसे देने की मांग की गई. आरोपी ने कहा कि अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो वो पूरे बैंक को उड़ा देगा. उसके हाथ में एक प्लास्टिक का रिमोट भी था. चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी ने बैंककर्मी से 10 लाख रुपये की डिमांड की थी. उसके हाथ में एक रिमोट था जिसे वो बार-बार बम का रिमोट कह रहा था. इस बीच मौके की गंभीरता को देखते हुए एक बैंक कर्मी ने पुलिस को कॉल कर दी, जिसके बाद विकासपुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने क्या कहा?
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात 8 बजे के करीब हुई, जब एक युवक विकासपुरी पीवीआर के पास स्थित एक्सिस बैंक के अंदर घुसा और उसके हाथ में प्लास्टिक के बॉक्स के साथ-साथ एक पर्ची पर लिखा हुआ था जिसमें पैसे की मांग की गई थी और उसने यह कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो बैंक को बम से उड़ा दिया जाएगा. उसके हाथ में एक रिमोट था जो देखने से टीवी का लग रहा था.
पुलिस ने नाबालिग के पिता से की पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने उसके पिता को बुलाया और उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही नाबालिग से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसे यह आइडिया कहां से आया और उसने ऐसी हरकत क्यों की?
ये भी पढ़ें- मेयर शैली ओबरॉय ने कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसियों के साथ की बैठक, सफाई व्यवस्था को लेकर दी ये हिदायत
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 12वीं कक्षा के छात्र को मुनक नहर में फेंका, डूबने से हुई मौत