ETV Bharat / bharat

अभी खत्म नहीं होने वाला दिल्ली का जल संकट, मानवीय आधार पर भी अतिरिक्त पानी देने से हरियाणा सरकार ने किया इनकार - WATER PROBLEM IN DELHI

दिल्ली में लगातार जल संकट गहराया हुआ है. दिल्ली सरकार का आरोप है कि हरियाणा की ओर से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिस वजह से समस्या बड़ी हो गई है. दिल्ली सरकार का ये भी कहना है कि 20 साल में दिल्ली की आबादी भी बढ़ी है, इस वजह से भी अतिरिक्त पानी की जरूरत पड़ रही है.

दिल्ली सरकार की हरियाणा से पानी देने के अपील
दिल्ली सरकार की हरियाणा से पानी देने के अपील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 11:46 AM IST

नई दिल्लीः पेयजल संकट से जूझ रही दिल्ली को इस समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है. लोगों को अभी और पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है. पेयजल संकट के समाधान के लिए चंडीगढ गई दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की टीम मंगलवार देर रात वापस लौटी. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि बैठक में मानवीय आधार पर भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया है.

दिल्ली पिछले एक माह से अधिक समय से पेयजल संकट से जूझ रही है. दिल्ली सरकार यह दावा करती है कि हरियाणा से यमुना नदी में कम पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यह पेयजल संकट खड़ा हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष गुप्ता, डीजेबी के सीईओ ए अनबरसु और नोडल सीई जल एसएल मीना ने मंगलवार को हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की.

मीटिंग के बाद क्या बोलीं आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार से मानवता के नाते अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया, जिससे राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को कम की जा सके, लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को इस समय अतिरिक्त पानी देने में असमर्थता जताते हुए इन्कार कर दिया.

अभी भी हरियाणा सरकार से पानी देने की अपील
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि यमुना के पानी के समान वितरण के बारे में चर्चा को हीट वेव के बाद तक स्थगित किया जा सकता है. इस आपातकाल से निपटना हमारी प्राथमिकता है. हीट वेव ने एक गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. हम मानवीय आधार पर अभी भी पानी छोड़ने के लिए हरियाणा सरकार से अपील कर रहे हैं. जिससे दिल्ली के लोगों को पानी की कमी के कारण अत्यधिक तकलीफ को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का AAP पर बड़ा हमला, कहा- केजरीवाल की नाकामी की वजह से दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट

नई दिल्लीः पेयजल संकट से जूझ रही दिल्ली को इस समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है. लोगों को अभी और पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है. पेयजल संकट के समाधान के लिए चंडीगढ गई दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की टीम मंगलवार देर रात वापस लौटी. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि बैठक में मानवीय आधार पर भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया है.

दिल्ली पिछले एक माह से अधिक समय से पेयजल संकट से जूझ रही है. दिल्ली सरकार यह दावा करती है कि हरियाणा से यमुना नदी में कम पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यह पेयजल संकट खड़ा हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष गुप्ता, डीजेबी के सीईओ ए अनबरसु और नोडल सीई जल एसएल मीना ने मंगलवार को हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव (जल संसाधन) के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की.

मीटिंग के बाद क्या बोलीं आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार से मानवता के नाते अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया, जिससे राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को कम की जा सके, लेकिन हरियाणा सरकार ने दिल्ली को इस समय अतिरिक्त पानी देने में असमर्थता जताते हुए इन्कार कर दिया.

अभी भी हरियाणा सरकार से पानी देने की अपील
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि यमुना के पानी के समान वितरण के बारे में चर्चा को हीट वेव के बाद तक स्थगित किया जा सकता है. इस आपातकाल से निपटना हमारी प्राथमिकता है. हीट वेव ने एक गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. हम मानवीय आधार पर अभी भी पानी छोड़ने के लिए हरियाणा सरकार से अपील कर रहे हैं. जिससे दिल्ली के लोगों को पानी की कमी के कारण अत्यधिक तकलीफ को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का AAP पर बड़ा हमला, कहा- केजरीवाल की नाकामी की वजह से दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.