ETV Bharat / bharat

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार - Tribhuvan Mishra CA Topper - TRIBHUVAN MISHRA CA TOPPER

दिल्ली हाईकोर्ट से नेटफ्लिक्स को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने वेब सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. साथ ही कहा कि ट्रेलर देखने से ऐसा नहीं लगता कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशा की गलत छवि पेश की गई है.

त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर पर नहीं लगेगी रोक.
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर पर नहीं लगेगी रोक. (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 8:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ (Netflix series Tribhuvan Mishra CA Topper) नामक सीरीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद इस पर रोक लगाने से इनकार करते हुए नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि सीरीज का ट्रेलर देखने से ऐसा नहीं लगता कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशा की गलत छवि पेश की गई है.

कोर्ट ने कहा कि ये एक कॉमेडी है और इसका मुख्य किरदार चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में टॉप किया है. याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ नामक सीरीज के ट्रेलर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे और इसकी परीक्षा के टॉपर्स की खराब छवि पेश की गई है.

कहा गया है कि सीरीज को भद्दे और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है. याचिका में कहा गया है कि सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेश को जिस तरीके से दिखाया गया है वो उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. आईसीएआई ने कहा है कि उसे कई सारे ई-मेल मिले हैं जिसमें सीरीज के ट्रेलर की चर्चा करते हुए आपत्ति जताई गई है. आईसीएआई को मिले ई-मेल में इस बात की शिकायत की गई है कि इस सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंड की सेवाओं को यौन सेवाओं से जोड़ा गया है. यह चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे की गरिमा को गिरानेवाला है. बता दें, आईसीएआई नामक संस्था चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा लेती है और इसकी परीक्षा पास करने के बाद ही कोई मान्यता प्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट बनता है.

यह भी पढ़ेंः 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' से 'नागेंद्रन हनीमून' तक, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में-वेब सीरीज

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ (Netflix series Tribhuvan Mishra CA Topper) नामक सीरीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद इस पर रोक लगाने से इनकार करते हुए नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने कहा कि सीरीज का ट्रेलर देखने से ऐसा नहीं लगता कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशा की गलत छवि पेश की गई है.

कोर्ट ने कहा कि ये एक कॉमेडी है और इसका मुख्य किरदार चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में टॉप किया है. याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स पर ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर‘ नामक सीरीज के ट्रेलर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे और इसकी परीक्षा के टॉपर्स की खराब छवि पेश की गई है.

कहा गया है कि सीरीज को भद्दे और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है. याचिका में कहा गया है कि सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेश को जिस तरीके से दिखाया गया है वो उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. आईसीएआई ने कहा है कि उसे कई सारे ई-मेल मिले हैं जिसमें सीरीज के ट्रेलर की चर्चा करते हुए आपत्ति जताई गई है. आईसीएआई को मिले ई-मेल में इस बात की शिकायत की गई है कि इस सीरीज में चार्टर्ड अकाउंटेंड की सेवाओं को यौन सेवाओं से जोड़ा गया है. यह चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे की गरिमा को गिरानेवाला है. बता दें, आईसीएआई नामक संस्था चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा लेती है और इसकी परीक्षा पास करने के बाद ही कोई मान्यता प्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट बनता है.

यह भी पढ़ेंः 'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' से 'नागेंद्रन हनीमून' तक, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में-वेब सीरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.