ETV Bharat / bharat

दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान रुश्दी की किताब पर रोक हटाने की मांग पर बंद की सुनवाई, कहा- नहीं मिला कोई नोटिफिकेशन - SALMAN RUSHDIE SATANIC VERSES

-संदीपन खान ने दायर की थी याचिका. - 2019 में दाखिल की गई थी याचिका.

सलमान रुश्दी
सलमान रुश्दी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान रुश्दी के विवादित उपन्यास सैटेनिक वर्सेज पर रोक लगाने के तत्कालीन राजीव गांधी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी है. जस्टिस रेखा पल्ली की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि प्रशासन इस उपन्यास पर रोक संबंधी नोटिफिकेशन को पेश करने में नाकाम रहा, इसलिए ये समझा जाना चाहिए कि इस नोटिफिकेशन का कोई वजूद नहीं है.

याचिका संदीपन खान ने दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि वो इस किताब का आयात करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि इसपर केंद्र सरकार ने 1988 में रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार ने इस उपन्यास पर रोक लगाते हुए कहा था कि इस उपन्यास के आयात से कानून-व्यवस्था खराब होने की स्थिति बन सकती है, क्योंकि पूरी दुनिया के मुसलमान इस उपन्यास को ईश निंदा के रूप में देखते हैं.

इस याचिका में यह भी कहा गया था कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 5 अक्टूबर, 1988 को नोटिफिकेशन जारी कर इस किताब के आयात पर रोक लगा दी थी. लेकिन, नोटिफिकेशन की वो प्रति न तो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और न ही प्रशासन के पास. कोर्ट ने कहा कि ये नोटिफिकेशन न तो प्रशासन दिखा पाया और न ही उपन्यास के लेखक इस केस के लंबित रहने के दौरान दिखा सके. यह याचिका 2019 में दाखिल की गई थी. ऐसे में ये माना जाना चाहिए कि इस नोटिफिकेशन का अस्तित्व ही नहीं है.

अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है, इसलिए याचिका पर सुनवाई बंद की जाती है. याचिकाकर्ता ने न केवल इस उपन्यास पर रोक के नोटिफिकेशन पर रोक की मांग की थी, बल्कि इस उपन्यास के आयात के लिए दिशानिर्देश देने की भी मांग की थी, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स वेबसाइट से उपन्यास मंगा सकें.

यह भी पढ़ें- राज मंदिर हाइपर मार्केट फायरिंग के आरोपी को दिल्ली कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

यह भी पढ़ें- दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर ईडी ने रखी आंशिक दलीलें

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान रुश्दी के विवादित उपन्यास सैटेनिक वर्सेज पर रोक लगाने के तत्कालीन राजीव गांधी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई बंद कर दी है. जस्टिस रेखा पल्ली की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि प्रशासन इस उपन्यास पर रोक संबंधी नोटिफिकेशन को पेश करने में नाकाम रहा, इसलिए ये समझा जाना चाहिए कि इस नोटिफिकेशन का कोई वजूद नहीं है.

याचिका संदीपन खान ने दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि वो इस किताब का आयात करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि इसपर केंद्र सरकार ने 1988 में रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार ने इस उपन्यास पर रोक लगाते हुए कहा था कि इस उपन्यास के आयात से कानून-व्यवस्था खराब होने की स्थिति बन सकती है, क्योंकि पूरी दुनिया के मुसलमान इस उपन्यास को ईश निंदा के रूप में देखते हैं.

इस याचिका में यह भी कहा गया था कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 5 अक्टूबर, 1988 को नोटिफिकेशन जारी कर इस किताब के आयात पर रोक लगा दी थी. लेकिन, नोटिफिकेशन की वो प्रति न तो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और न ही प्रशासन के पास. कोर्ट ने कहा कि ये नोटिफिकेशन न तो प्रशासन दिखा पाया और न ही उपन्यास के लेखक इस केस के लंबित रहने के दौरान दिखा सके. यह याचिका 2019 में दाखिल की गई थी. ऐसे में ये माना जाना चाहिए कि इस नोटिफिकेशन का अस्तित्व ही नहीं है.

अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है, इसलिए याचिका पर सुनवाई बंद की जाती है. याचिकाकर्ता ने न केवल इस उपन्यास पर रोक के नोटिफिकेशन पर रोक की मांग की थी, बल्कि इस उपन्यास के आयात के लिए दिशानिर्देश देने की भी मांग की थी, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स वेबसाइट से उपन्यास मंगा सकें.

यह भी पढ़ें- राज मंदिर हाइपर मार्केट फायरिंग के आरोपी को दिल्ली कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

यह भी पढ़ें- दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला: अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर ईडी ने रखी आंशिक दलीलें

Last Updated : Nov 8, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.