ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला कल - KEJRIWAL PLEA CHALLENGING ARREST

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 7:27 PM IST

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार दोपहर 2.30 बजे फैसला आएगा.

d
d

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि 9 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुनाएंगी. कोर्ट ने 3 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि कोर्ट को यह देखना होगा कि चुनाव में सभी पार्टियों को बराबर का मौका मिले. यहां चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है और पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इस मामले में समय का मुद्दा बहुत गंभीर है.

सिंघवी ने कहा था कि समय का मुद्दा यह सुनिश्चित करता है कि याचिकाकर्ता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएगा और उसकी पार्टी नष्ट हो जाएगी. ED स्पष्ट रूप से बिना किसी पूछताछ, बयान आदि के गिरफ्तारी कर रही है. यह अनोखी बात है. केजरीवाल की गिफ्तारी की टाइमिंग ही ईडी की मंशा पर सवाल उठाने के लिए पर्याप्त हैं, क्योंकि ईडी का पहला समन अक्टूबर में जारी किया गया था और केजरीवाल की गिरफ्तारी मार्च में हुई.

केजरीवाल की तरफ से दी जा रही दलील पर ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि लग रहा है कि यह जमानत की मांग पर दी जाने वाली दलीलें हैं न कि गिरफ्तारी रद्द करने की याचिका पर दी जाने वाली दलीलें. मुख्यमंत्री केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. उनको ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः

  1. AAP मंत्री आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद 4.5 किलो घटा केजरीवाल का वजन, तिहाड़ ने दी सफाई
  2. तिहाड़ में केजरीवालः जेल के नहीं, अपने बिस्तर पर सोए और घर का खाना खाया
  3. तिहाड़ जेल में रहते हुए भी साथियों से नहीं मिल सकेंगे केजरीवाल, बीमारी के अनुसार मिलेगा ये खाना

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि 9 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुनाएंगी. कोर्ट ने 3 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि कोर्ट को यह देखना होगा कि चुनाव में सभी पार्टियों को बराबर का मौका मिले. यहां चुनाव में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है और पार्टी को तोड़ने की कोशिश हो रही है. इस मामले में समय का मुद्दा बहुत गंभीर है.

सिंघवी ने कहा था कि समय का मुद्दा यह सुनिश्चित करता है कि याचिकाकर्ता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएगा और उसकी पार्टी नष्ट हो जाएगी. ED स्पष्ट रूप से बिना किसी पूछताछ, बयान आदि के गिरफ्तारी कर रही है. यह अनोखी बात है. केजरीवाल की गिफ्तारी की टाइमिंग ही ईडी की मंशा पर सवाल उठाने के लिए पर्याप्त हैं, क्योंकि ईडी का पहला समन अक्टूबर में जारी किया गया था और केजरीवाल की गिरफ्तारी मार्च में हुई.

केजरीवाल की तरफ से दी जा रही दलील पर ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि लग रहा है कि यह जमानत की मांग पर दी जाने वाली दलीलें हैं न कि गिरफ्तारी रद्द करने की याचिका पर दी जाने वाली दलीलें. मुख्यमंत्री केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. उनको ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः

  1. AAP मंत्री आतिशी का दावा- गिरफ्तारी के बाद 4.5 किलो घटा केजरीवाल का वजन, तिहाड़ ने दी सफाई
  2. तिहाड़ में केजरीवालः जेल के नहीं, अपने बिस्तर पर सोए और घर का खाना खाया
  3. तिहाड़ जेल में रहते हुए भी साथियों से नहीं मिल सकेंगे केजरीवाल, बीमारी के अनुसार मिलेगा ये खाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.