ETV Bharat / bharat

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग पर हाईकोर्ट ने कहा- यह 'पब्लिक' नहीं, 'पब्लिसिटी' के लिए याचिका है - HC on Delhi CM Post

highcourt reject petition: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता संदीप कुमार की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने संदीप कुमार को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि इस तरह की याचिका दाखिल करने के लिए उन पर भारी जुर्माना लगना चाहिए.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 8, 2024, 1:32 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग करने वाली तीसरी याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार को फटकार लगाई है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ऐसी ही दो याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुकी है, ऐसे में याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस याचिका को भी उसी डिवीजन बेंच को रेफर कर दिया जिसने पहले भी ऐसी याचिकाओं पर सुनवाई की है. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.

संदीप कुमार को फटकार
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'ये याचिका पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन नहीं है, बल्कि पब्लिसिटी इंट्रेस्ट लिटिगेशन है. आप पर भारी जुर्माना लगना चाहिए क्योंकि ऐसी ही दो याचिकाएं कार्यकारी चीफ जस्टिस की बेंच खारिज कर चुकी है. अब वही बेंच आपकी याचिका सुनेगी.'

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह ने CBI और ED पर उठाए सवाल, पूछा- इलेक्टोरल बॉन्ड की कब होगी जांच?

बता दें कि नई याचिका आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में काम करने में सक्षम नहीं हैं. याचिका में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति से संवैधानिक बाधा उत्पन्न हुई थी, वे जेल से मुख्यमंत्री के रुप में काम नहीं कर सकते हैं.

याचिका में यह भी कहा गया है कि संविधान की धारा 239एए(4) के प्रावधानों के मुताबिक, उप-राज्यपाल को सलाह देने वाले मंत्रिपरिषद का मुखिया मुख्यमंत्री ही होता है. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के बाद उप-राज्यपाल को सलाह देना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का आदेश जारी किया जाए.

ये भी पढ़ेंः बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका खारिज, बेटे के एग्जाम को लेकर मांगी थी बेल

पहले भी दायर हो चुकी हैं दो याचिकाएं
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को मुख्यंमत्री पद से हटाने की मांग करने वाली इसके पहले दो याचिकाएं खारिज कर चुका है। पहली याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी और दूसरी याचिका विष्णु गुप्ता ने दायर की थी. हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जेल जाने के बाद किसी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है. विष्णु गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फैसला करना है कि वो राष्ट्रहित में क्या फैसला करते हैं. व्यक्तिगत हितों से राष्ट्र हित ऊपर रखना चाहिए.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग करने वाली तीसरी याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता और आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार को फटकार लगाई है. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ऐसी ही दो याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुकी है, ऐसे में याचिकाकर्ता पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस याचिका को भी उसी डिवीजन बेंच को रेफर कर दिया जिसने पहले भी ऐसी याचिकाओं पर सुनवाई की है. मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.

संदीप कुमार को फटकार
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'ये याचिका पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन नहीं है, बल्कि पब्लिसिटी इंट्रेस्ट लिटिगेशन है. आप पर भारी जुर्माना लगना चाहिए क्योंकि ऐसी ही दो याचिकाएं कार्यकारी चीफ जस्टिस की बेंच खारिज कर चुकी है. अब वही बेंच आपकी याचिका सुनेगी.'

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह ने CBI और ED पर उठाए सवाल, पूछा- इलेक्टोरल बॉन्ड की कब होगी जांच?

बता दें कि नई याचिका आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में काम करने में सक्षम नहीं हैं. याचिका में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति से संवैधानिक बाधा उत्पन्न हुई थी, वे जेल से मुख्यमंत्री के रुप में काम नहीं कर सकते हैं.

याचिका में यह भी कहा गया है कि संविधान की धारा 239एए(4) के प्रावधानों के मुताबिक, उप-राज्यपाल को सलाह देने वाले मंत्रिपरिषद का मुखिया मुख्यमंत्री ही होता है. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के बाद उप-राज्यपाल को सलाह देना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने का आदेश जारी किया जाए.

ये भी पढ़ेंः बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका खारिज, बेटे के एग्जाम को लेकर मांगी थी बेल

पहले भी दायर हो चुकी हैं दो याचिकाएं
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को मुख्यंमत्री पद से हटाने की मांग करने वाली इसके पहले दो याचिकाएं खारिज कर चुका है। पहली याचिका सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी और दूसरी याचिका विष्णु गुप्ता ने दायर की थी. हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जेल जाने के बाद किसी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है. विष्णु गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फैसला करना है कि वो राष्ट्रहित में क्या फैसला करते हैं. व्यक्तिगत हितों से राष्ट्र हित ऊपर रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.