ETV Bharat / bharat

चौथी बार लड़ने जा रहे केजरीवाल को मिलेगी कड़ी टक्कर! संदीप दीक्षित के अलावा प्रवेश वर्मा से भी हो सकता है सामना - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

-आम आदमी पार्टी ने 70 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया -नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को संदीप दीक्षित की सीधी चुनौती, प्रवेश वर्मा संभावित उम्मीदवार

सबसे हॉट सीट बनी नई दिल्ली
सबसे हॉट सीट बनी नई दिल्ली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2024, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए अपने सभी 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. यहां सबसे अहम बात दिल्ली में कांग्रेस ने भी अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि इस सीट पर शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में हैं. इतना नहीं, प्रवेश वर्मा का भा दावा है कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिलेगा. इस तरह दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार, 12 दिसंबर को आगामी दिल्ली चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा गया.

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला: आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को चौथी बार नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम और दिवंगत नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, अनुमान ये भी है कि भाजपा यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है, जो दिल्ली के पूर्व सीएम और दिवंगत नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा नई दिल्ली विधानसभा से तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है.

''मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. मैं तैयारी में जुट गया हूं. अंतिम निर्णय भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा. फिलहाल में अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह भी यहां से चुनाव लड़ें.''-पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा

ये सीट तय करती है दिल्ली का मुख्यमंत्री: राजनीतिक पंडितों का मानना है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट और VVIP सीट है. इसके पीछे वजह ये है कि इस सीट से जो भी चुनाव जीतता है, वह सीधे दिल्ली का सीएम बनता है. इस सीट से चुनाव जीतकर कांग्रेस की दिगवंत नेता शीला दीक्षित और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी मुख्यमंत्री बने.

दिल्ली में विधानसभा का पहला चुनाव 1993 में हुआ था. तब नई दिल्ली विधानसभा गोल मार्केट सीट कहलाती थी. लेकिन, 2008 में परिसीमन के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित इस सीट से 1998, 2003 और 2008 में चुनाव जीतीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं. जबकि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से चुनाव जीते और लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बने.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए अपने सभी 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. यहां सबसे अहम बात दिल्ली में कांग्रेस ने भी अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि इस सीट पर शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित मैदान में हैं. इतना नहीं, प्रवेश वर्मा का भा दावा है कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिलेगा. इस तरह दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार, 12 दिसंबर को आगामी दिल्ली चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारा गया.

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला: आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को चौथी बार नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व सीएम और दिवंगत नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, अनुमान ये भी है कि भाजपा यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है, जो दिल्ली के पूर्व सीएम और दिवंगत नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि, बीजेपी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा नई दिल्ली विधानसभा से तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है.

''मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. मैं तैयारी में जुट गया हूं. अंतिम निर्णय भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा. फिलहाल में अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह भी यहां से चुनाव लड़ें.''-पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश साहब सिंह वर्मा

ये सीट तय करती है दिल्ली का मुख्यमंत्री: राजनीतिक पंडितों का मानना है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट और VVIP सीट है. इसके पीछे वजह ये है कि इस सीट से जो भी चुनाव जीतता है, वह सीधे दिल्ली का सीएम बनता है. इस सीट से चुनाव जीतकर कांग्रेस की दिगवंत नेता शीला दीक्षित और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी मुख्यमंत्री बने.

दिल्ली में विधानसभा का पहला चुनाव 1993 में हुआ था. तब नई दिल्ली विधानसभा गोल मार्केट सीट कहलाती थी. लेकिन, 2008 में परिसीमन के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित इस सीट से 1998, 2003 और 2008 में चुनाव जीतीं और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं. जबकि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से चुनाव जीते और लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बने.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.