ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज सड़कों पर AAP सरकार, CM आतिशी से लेकर सभी मंत्रियों ने लिया टूटी सड़कों का जायजा - Delhi Cm Atishi Inspects Roads - DELHI CM ATISHI INSPECTS ROADS

Delhi CM Atishi Inspects Roads: दिल्ली में सोमवार तड़के सीएम आतिशी और अन्य मंत्रियों का काफिला राजधानी की सड़कों का निरीक्षण करने उतरा. मुख्यमंत्री आतिशी ने ओखला में सड़कों का निरीक्षण किया, जबकि मंत्री सौरभ भारद्वाज, AAP लीडर मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने अलग-अलग इलाकों में टूटी सड़कों का मुआयना किया.

DELHI CM ATISHI INSPECTS ROADS
दिल्ली सरकार का दिवाली टारगेट, सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने सोमवार सुबह से दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण शुरू कर दिया. 1 हफ्ते तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा. दीपावली तक दिल्ली की पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कार्य का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने आज ओखला औद्योगिक इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया. आतिशी ने कहा कि दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है. अरविंद केजरीवाल जी ने पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को ठीक कराने का काम करें. मैंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण और ठीक कराने की जिम्मेदारी ली है.

पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण मंत्री इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री कैलाश गहलोत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी मंत्री मुकेश अहलावत को दी गई है. अगले 3-4 महीनों में सभी सड़कें दुरुस्त किए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि हम दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे.

दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया. पटपड़गंज इलाका ईस्ट दिल्ली में आता है और ईस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली है. सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने सड़कों का निरीक्षण किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टूटी सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी मंत्री स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली की टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करेंगे. साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे सड़कों के टूटने की वजह का पता लगाया जा सके और जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो. दीपावली तक दिल्ली की 1400 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी

ये भी पढें- केजरीवाल ने दूसरे दिन भी दिल्ली की सड़कों का किया निरीक्षण, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के मुद्दे पर BJP को घेरा

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने सोमवार सुबह से दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण शुरू कर दिया. 1 हफ्ते तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा. दीपावली तक दिल्ली की पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कार्य का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री आतिशी ने आज ओखला औद्योगिक इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया. आतिशी ने कहा कि दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है. अरविंद केजरीवाल जी ने पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को ठीक कराने का काम करें. मैंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण और ठीक कराने की जिम्मेदारी ली है.

पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण मंत्री इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री कैलाश गहलोत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी मंत्री मुकेश अहलावत को दी गई है. अगले 3-4 महीनों में सभी सड़कें दुरुस्त किए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि हम दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे.

दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया. पटपड़गंज इलाका ईस्ट दिल्ली में आता है और ईस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली है. सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने सड़कों का निरीक्षण किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टूटी सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी मंत्री स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली की टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करेंगे. साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे सड़कों के टूटने की वजह का पता लगाया जा सके और जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो. दीपावली तक दिल्ली की 1400 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी

ये भी पढें- केजरीवाल ने दूसरे दिन भी दिल्ली की सड़कों का किया निरीक्षण, MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के मुद्दे पर BJP को घेरा

Last Updated : Sep 30, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.