नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आतिशी समेत दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने सोमवार सुबह से दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण शुरू कर दिया. 1 हफ्ते तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा. दीपावली तक दिल्ली की पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कार्य का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने आज ओखला औद्योगिक इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण किया. आतिशी ने कहा कि दो दिनों तक अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण किया और पाया कि सड़कों की हालत बहुत खराब है. अरविंद केजरीवाल जी ने पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों से आह्वान किया है कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को ठीक कराने का काम करें. मैंने दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण और ठीक कराने की जिम्मेदारी ली है.
दिल्ली में PWD की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार का पूरा कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर उतरकर सड़कों का निरीक्षण कर रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) September 30, 2024
इस क्रम में मैंने NSIC ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की… pic.twitter.com/k9HrGEuMkI
पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री सौरभ भारद्वाज, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण मंत्री इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री कैलाश गहलोत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी मंत्री मुकेश अहलावत को दी गई है. अगले 3-4 महीनों में सभी सड़कें दुरुस्त किए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है. मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि हम दिवाली तक दिल्ली के लोगों को गड्ढा मुक्त सड़कें देने की कोशिश करेंगे.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, " दो दिन लगातार मैंने और aap पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के सड़का का निरीक्षण किया। दिल्ली की सड़कों का बहुत बुरा हाल है जगह-जगह टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल… https://t.co/Rb4XAzAAWu pic.twitter.com/mIpZj0ici8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया. पटपड़गंज इलाका ईस्ट दिल्ली में आता है और ईस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली है. सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने सड़कों का निरीक्षण किया.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ दिल्ली की टूटी सड़कों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टूटी सड़कों को जल्द ठीक करने की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " ... this year, owing to a long monsoon, many roads of delhi had developed potholes and had broken down. we are all set to renovate and restore all the roads on war footing. i and manish sisodia have inspected pwd roads in… https://t.co/OWpny7IYl0 pic.twitter.com/U60lkM10k0
— ANI (@ANI) September 30, 2024
बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी मंत्री स्थानीय विधायकों के साथ दिल्ली की टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करेंगे. साथ में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिससे सड़कों के टूटने की वजह का पता लगाया जा सके और जल्द मरम्मत कार्य शुरू हो. दीपावली तक दिल्ली की 1400 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी