ETV Bharat / bharat

दून गैंगरेप टाइमलाइन: पांच लोगों ने किया दुष्कर्म, बस के अंदर चीखती रही मासूम, दरिंदगी करते रहे रोडवेज के हैवान - DEHRADUN ISBT GANGRAPE - DEHRADUN ISBT GANGRAPE

Dehradun ISBT Gang Rape: देहरादून नाबालिग गैंगरेप मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें तीन ड्राइवर, एक कंडेक्टर और एक कैशियर शामिल है. सीडब्ल्यूसी ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

DEHRADUN GANG RAPE
दून गैंगरेप टाइमलाइन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:33 PM IST

देहरादून नाबालिग गैंगरेप मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में पांच हैवान शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात को दिल्ली की निर्भया कांड की तरह बस में अंजाम दिया गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरी वारदात की जानकारी दी है. जानिए वक्त दर वक्त कब -कब क्या-क्या हुआ?

वारदात के बाद पहला पहलू: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 और 13 अगस्त के मध्य रात 2 बजे एक किशोरी देहरादन आईएसबीटी के पास मैगी की दुकान पर मैगी का ऑर्डर दे रही थी. किशोरी पटियाला जाने की तैयारी में थी. लेकिन दुकानदार ने सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी से उसका नाम-पता की जानकारी ली. लेकिन किशोरी ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आ गई. किशोरी की पहले दिन काउंसिल की गई तो वह लगातार अपने बयान बदल रही थी.

काउंसलिंग के दूसरे दिन: नारी निकेतन में काउंसलिंग के दूसरे दिन भी किशोरी ने घर और परिजनों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. किशोरी खुद को पटियाला पंजाब की बता रही थी. साथ ही माता-पिता के नहीं होने की जानकारी दे रही थी. हालांकि, उसके बावजूद भी किशोरी की काउंसलिंग जारी रही.

Dehradun Gang Rape
किशोरी से गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

काउंसलिंग का तीसरा दिन बड़ा खुलासा: तीसरी काउंसलिंग में किशोरी ने उसने उसके साथ घटी घिनौनी वारदात की आपबीती बताई. किशोरी ने बताया कि, वह मुरादाबाद (यूपी) से दिल्ली गई थी. दिल्ली के कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) पर घूमते हुए उसने उत्तराखंड बस (संख्या-UK 07 PA 5299) के ड्राइवर (अनुबंधित) धर्मेंद्र से पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछा. ड्राइवर ने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) होते हुए पंजाब भेजने की बात कही. देहरादून पहुंचने पर रात करीब 11 बजे बस देहरादून आईएसबीटी पहुंची. बस से सभी यात्रियों के उतरने के बाद बस को वर्कशॉप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में उसके साथ दुष्कर्म किया.

बारी-बारी दुष्कर्म: किशोरी ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी आस-पास खड़ी बस के ड्राइवर राजपाल राणा (अनुबंधित ड्राइवर) और रवि कुमार (सरकारी ड्राइवर) को लगी तो उन दोनों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बस कंडक्टर देवेंद्र कैश काउंटर में पैसा जमा कराने गया तो कैशियर राजेश सोनकर को किशोरी के बारे में बताया. जिसके बाद कैशियर ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Dehradun Gang Rape
उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून डिपो की बस में किया दुष्कर्म (PHOTO- ETV Bharat)

पुलिस ने लिया एक्शन: किशोरी से दुष्कर्म की आपबीती सुनने के बाद शनिवार शाम (17 अगस्त) सीडब्ल्यूसी की टीम किशोरी को आईएसबीटी चौकी लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जहां वारदात वाले दिन को लेकर अहम जानकारी मिली. फुटेज से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति आईएसबीटी में किशोरी के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि वह ड्राइवर है और भगवानपुर हरिद्वार का रहना वाला है.

ड्राइवर से शुरू हुई आरोपियों की तलाश: देहरादून पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. पूछताछ करने के बाद अन्य चारों आरोपियों को भी हिरासत में लिया, जिसमें एक सरकारी ड्राइवर 34 वर्षीय रवि कुमार निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद यूपी और एक अनुबंधित ड्राइवर 32 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार निवासी बुग्गावाला हरिद्वार, एक कंडेक्टर 52 वर्षीय देवेंद्र कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार, एक अन्य अनुबंधित ड्राइवर 57 वर्षीय राजपाल राणा निवासी बुग्गावाला हरिद्वार और डिपो का कैशियर 38 वर्षीय राजेश कुमार निवासी माजरा देहरादून शामिल है. ड्राइवर धर्मेंद्र और कंडेक्टर देवेंद्र ही किशोरी को दिल्ली से देहरादून बस से लाए थे.

किशोरी के घर का पता: अब पुलिस के लिए किशोरी के घर का पता जानना सबसे बड़ी चुनौती बन गया था, क्योंकि किशोरी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी. किशोरी की फिर से काउंसलिंग की गई तो किशोरी ने एक बाजार के बारे में बताया. जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि किशोरी यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली है.

किशोरी के परिजनों को नहीं थी जानकारी: पुलिस ने किशोरी के परिजनों की जानकारी जुटाई तो परिजनों ने बताया कि किशोरी इससे पहले भी 7 बार घर से एक-एक हफ्ते के लिए गायब हो चुकी है. हालांकि, उसके बाद अपने आप ही घर आ जाती थी. इसलिए परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं लिखवाई थी.

बस को FSL के लिए भेजा: इस पूरे वारदात के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2)भारतीय न्याय संहिता 5(G)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जिस बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया उस बस को एफएसएल (Forensic Science Laboratory) जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को देहरादून बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बस में किशोरी के साथ गैंगरेप, बदहवास हालत में मिली नाबालिग, हिरासत में 5 लोग

ये भी पढ़ेंः गर्माया देहरादून गैंगरेप केस, पीड़िता से मिला महिला आयोग, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

देहरादून नाबालिग गैंगरेप मामले में पांचों आरोपी गिरफ्तार (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में पांच हैवान शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. वारदात को दिल्ली की निर्भया कांड की तरह बस में अंजाम दिया गया है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने पूरी वारदात की जानकारी दी है. जानिए वक्त दर वक्त कब -कब क्या-क्या हुआ?

वारदात के बाद पहला पहलू: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 और 13 अगस्त के मध्य रात 2 बजे एक किशोरी देहरादन आईएसबीटी के पास मैगी की दुकान पर मैगी का ऑर्डर दे रही थी. किशोरी पटियाला जाने की तैयारी में थी. लेकिन दुकानदार ने सीडब्ल्यूसी (Child Welfare Committee) को सूचना दी. सीडब्ल्यूसी की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी से उसका नाम-पता की जानकारी ली. लेकिन किशोरी ने कुछ नहीं बताया. उसके बाद सीडब्ल्यूसी की टीम उसे अपने साथ नारी निकेतन लेकर आ गई. किशोरी की पहले दिन काउंसिल की गई तो वह लगातार अपने बयान बदल रही थी.

काउंसलिंग के दूसरे दिन: नारी निकेतन में काउंसलिंग के दूसरे दिन भी किशोरी ने घर और परिजनों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. किशोरी खुद को पटियाला पंजाब की बता रही थी. साथ ही माता-पिता के नहीं होने की जानकारी दे रही थी. हालांकि, उसके बावजूद भी किशोरी की काउंसलिंग जारी रही.

Dehradun Gang Rape
किशोरी से गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

काउंसलिंग का तीसरा दिन बड़ा खुलासा: तीसरी काउंसलिंग में किशोरी ने उसने उसके साथ घटी घिनौनी वारदात की आपबीती बताई. किशोरी ने बताया कि, वह मुरादाबाद (यूपी) से दिल्ली गई थी. दिल्ली के कश्मीरी गेट (आईएसबीटी) पर घूमते हुए उसने उत्तराखंड बस (संख्या-UK 07 PA 5299) के ड्राइवर (अनुबंधित) धर्मेंद्र से पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछा. ड्राइवर ने किशोरी को अपने साथ देहरादून चलने और वहां से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) होते हुए पंजाब भेजने की बात कही. देहरादून पहुंचने पर रात करीब 11 बजे बस देहरादून आईएसबीटी पहुंची. बस से सभी यात्रियों के उतरने के बाद बस को वर्कशॉप में ले जाकर ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में उसके साथ दुष्कर्म किया.

बारी-बारी दुष्कर्म: किशोरी ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी आस-पास खड़ी बस के ड्राइवर राजपाल राणा (अनुबंधित ड्राइवर) और रवि कुमार (सरकारी ड्राइवर) को लगी तो उन दोनों ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बस कंडक्टर देवेंद्र कैश काउंटर में पैसा जमा कराने गया तो कैशियर राजेश सोनकर को किशोरी के बारे में बताया. जिसके बाद कैशियर ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

Dehradun Gang Rape
उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून डिपो की बस में किया दुष्कर्म (PHOTO- ETV Bharat)

पुलिस ने लिया एक्शन: किशोरी से दुष्कर्म की आपबीती सुनने के बाद शनिवार शाम (17 अगस्त) सीडब्ल्यूसी की टीम किशोरी को आईएसबीटी चौकी लेकर आई और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जहां वारदात वाले दिन को लेकर अहम जानकारी मिली. फुटेज से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति आईएसबीटी में किशोरी के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि वह ड्राइवर है और भगवानपुर हरिद्वार का रहना वाला है.

ड्राइवर से शुरू हुई आरोपियों की तलाश: देहरादून पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. पूछताछ करने के बाद अन्य चारों आरोपियों को भी हिरासत में लिया, जिसमें एक सरकारी ड्राइवर 34 वर्षीय रवि कुमार निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद यूपी और एक अनुबंधित ड्राइवर 32 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार निवासी बुग्गावाला हरिद्वार, एक कंडेक्टर 52 वर्षीय देवेंद्र कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार, एक अन्य अनुबंधित ड्राइवर 57 वर्षीय राजपाल राणा निवासी बुग्गावाला हरिद्वार और डिपो का कैशियर 38 वर्षीय राजेश कुमार निवासी माजरा देहरादून शामिल है. ड्राइवर धर्मेंद्र और कंडेक्टर देवेंद्र ही किशोरी को दिल्ली से देहरादून बस से लाए थे.

किशोरी के घर का पता: अब पुलिस के लिए किशोरी के घर का पता जानना सबसे बड़ी चुनौती बन गया था, क्योंकि किशोरी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी. किशोरी की फिर से काउंसलिंग की गई तो किशोरी ने एक बाजार के बारे में बताया. जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि किशोरी यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली है.

किशोरी के परिजनों को नहीं थी जानकारी: पुलिस ने किशोरी के परिजनों की जानकारी जुटाई तो परिजनों ने बताया कि किशोरी इससे पहले भी 7 बार घर से एक-एक हफ्ते के लिए गायब हो चुकी है. हालांकि, उसके बाद अपने आप ही घर आ जाती थी. इसलिए परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं लिखवाई थी.

बस को FSL के लिए भेजा: इस पूरे वारदात के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2)भारतीय न्याय संहिता 5(G)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जिस बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया उस बस को एफएसएल (Forensic Science Laboratory) जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को देहरादून बुलाया है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बस में किशोरी के साथ गैंगरेप, बदहवास हालत में मिली नाबालिग, हिरासत में 5 लोग

ये भी पढ़ेंः गर्माया देहरादून गैंगरेप केस, पीड़िता से मिला महिला आयोग, मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

Last Updated : Aug 18, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.