कानपुर : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे. रक्षामंत्री ने श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरू हरिहर दास महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरू के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद रक्षामंत्री श्याम नगर से सीधे अर्मापुर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचेंगे.
शहर में शनिवार को पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं सामने आ रही हैं वहां पर मोदी सरकार की ओर से ऐसी परिस्थितियां बनाई जाएंगी जिससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और जम्मू कश्मीर का विकास होगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरीके से सजग है. सेना की क्षमता और सैनिकों की काबिलियत पर हम कोई सवाल ना तो खड़ा कर सकते हैं ना ही कुछ सुन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, इधर जो घटनाएं हुई हैं उसमें भी लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं और हमारा पूरा प्रयास है कि हम जम्मू कश्मीर को पूरी तरीके से आतंकवाद से मुक्त कर दें. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पिछली सरकारों पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले की बात करें तो जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति बहुत ही भयावह थी. बहुत अधिक घटनाएं सामने होती थीं और कई निर्दोष लोगों की जान तक चली जाती थी, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में लगातार आतंकवाद की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. हाल फिलहाल में जो घटनाएं हुई हैं उसमें हमारी सेना ने पूरी ताकत और मजबूती से जवाब भी दिया है.
पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते हो रहे बेहतर, चीन में पेट्रोलिंग भी शुरू : कानपुर के श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं. अगर चीन से रिश्तों की बात करें तो पिछले एक से डेढ़ साल के अंदर ही सेना के स्तर पर व कूटनीतिक स्तर पर भी रिश्तों को बेहतर करने के लिए सारे समाधान निकल गए हैं. उन्होंने चीन से जुड़े दो अलग-अलग शहरों के नाम लिए और कहा कि हमने वहां पर पेट्रोलिंग भी नियमानुसार अनुसार जिस रूप में शुरू हो सकती है उसे शुरू करा दिया गया है. इसके अलावा हमारे रिश्ते लगातार ठोस और मजबूत हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फील्ड गन फैक्ट्री में आयुध निर्माणी इकाइयों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही जो यहां उत्पाद बने हैं उनकी भी जानकारी लेंगे. दोपहर लगभग ढाई बजे के आस-पास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फील्ड गन फैक्ट्री से निकलकर सीधे आईआईटी कानपुर पहुंचेंगे और वह आईआईटी कानपुर के 65 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रक्षा मंत्री स्थापना दिवस पर आईआईटी कानपुर में डिफेंस सेक्टर के एक बड़े प्रोजेक्ट को लॉन्च करेंगे.
भाजपा के उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी चकेरी एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री सीसामऊ सीट की तैयारी के विषय में वार्ता करेंगे तो उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी. उत्तर जिला अध्यक्ष ने कहा कि रक्षा मंत्री के कानपुर आने से निश्चित तौर पर हर भाजपाई भी बहुत अधिक उत्साहित है. शनिवार को कानपुर में भाजपाइयों का उत्साह बढ़ाने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जहां करीब साढ़े छह घंटे के लिए शहर में रहेंगे
वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचेंगे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हमारी तैयारी पूरी है. चुनाव कार्यालय बनने से जहां कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं, वहीं अब सारी रणनीति चुनाव कार्यालय में बैठकर ही तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 'देश के लिए गर्व का क्षण', राजनाथ सिंह ने तेलंगाना में नौसेना रडार स्टेशन की रखी नींव