ETV Bharat / bharat

कानपुर में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर में जल्द होगा आतंकवाद का खात्मा, फील्ड गन फैक्ट्री का लिया जायजा - RAJNATH SINGH IN KANPUR

Rajnath Singh in Kanpur : आईआईटी कानपुर के 65 वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

कानपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
कानपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 7:26 PM IST

कानपुर : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे. रक्षामंत्री ने श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरू हरिहर दास महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरू के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद रक्षामंत्री श्याम नगर से सीधे अर्मापुर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर लिया जायजा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से की बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

शहर में शनिवार को पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं सामने आ रही हैं वहां पर मोदी सरकार की ओर से ऐसी परिस्थितियां बनाई जाएंगी जिससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और जम्मू कश्मीर का विकास होगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरीके से सजग है. सेना की क्षमता और सैनिकों की काबिलियत पर हम कोई सवाल ना तो खड़ा कर सकते हैं ना ही कुछ सुन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, इधर जो घटनाएं हुई हैं उसमें भी लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं और हमारा पूरा प्रयास है कि हम जम्मू कश्मीर को पूरी तरीके से आतंकवाद से मुक्त कर दें. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पिछली सरकारों पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले की बात करें तो जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति बहुत ही भयावह थी. बहुत अधिक घटनाएं सामने होती थीं और कई निर्दोष लोगों की जान तक चली जाती थी, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में लगातार आतंकवाद की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. हाल फिलहाल में जो घटनाएं हुई हैं उसमें हमारी सेना ने पूरी ताकत और मजबूती से जवाब भी दिया है.

पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते हो रहे बेहतर, चीन में पेट्रोलिंग भी शुरू : कानपुर के श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं. अगर चीन से रिश्तों की बात करें तो पिछले एक से डेढ़ साल के अंदर ही सेना के स्तर पर व कूटनीतिक स्तर पर भी रिश्तों को बेहतर करने के लिए सारे समाधान निकल गए हैं. उन्होंने चीन से जुड़े दो अलग-अलग शहरों के नाम लिए और कहा कि हमने वहां पर पेट्रोलिंग भी नियमानुसार अनुसार जिस रूप में शुरू हो सकती है उसे शुरू करा दिया गया है. इसके अलावा हमारे रिश्ते लगातार ठोस और मजबूत हो रहे हैं.

शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर आयुध निर्माण इकाइयों के अफसरों से सीधा संवाद किया. उन्होंने धनुष तोप, नेवल गन (76×62 एमएम), आईएफजी गन, 155×52 कैलिबर बैरल समेत कई अन्य उत्पादों को देखा तो अफसरों व कर्मियों की कार्यशाली को भी जमकर सराहा. जैसे ही अफसरों ने उन्हें बताया कि एक समय जो नेवल गन है उसे इटली से खरीदा जाता था, लेकिन अब उसका फील्ड गन फैक्ट्री में ही स्वदेशीकरण कर दिया गया है. साथ ही इसे लॉन्च करने की भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अफसरों ने बताया कि आईएफजी गन पहले यह आर्मी के पास रहती थी तो इसे बाहरी ओवरआलिंग के लिए दिया जाता था, लेकिन अब फील्ड गन फैक्ट्री में ही इसकी ओवरऑलिंग की जाती है.

हीट ट्रीटमेंट फैसिलिटी देखकर खुश हुए रक्षामंत्री : फील्ड गन फैक्ट्री के अंदर निरीक्षण करने के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही वेपन प्रोडक्शन को लेकर हीट ट्रीटमेंट फैसिलिटी को देखा तो उन्होंने अफसरों की तारीफ की. अफसरों ने रक्षामंत्री को बताया कि कानपुर की फैक्ट्री में लोहे को अच्छे से गर्म करने के बाद उत्पादों को तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह की शॉप दी जाती है. फील्ड गन फैक्ट्री के जीएम एहतेशाम अख्तर ने रक्षा मंत्री को बताया कि पहली बार फील्ड गन फैक्ट्री की ओर से आईआईटी कानपुर संग करार किया गया है, जिसमें अब दोनों ही संस्थाओं के विशेषज्ञ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से बैरल इंस्पेक्शन को लेकर कवायद शुरू करेंगे.

भाजपा के उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी चकेरी एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री सीसामऊ सीट की तैयारी के विषय में वार्ता करेंगे तो उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी. उत्तर जिला अध्यक्ष ने कहा कि रक्षा मंत्री के कानपुर आने से निश्चित तौर पर हर भाजपाई भी बहुत अधिक उत्साहित है. शनिवार को कानपुर में भाजपाइयों का उत्साह बढ़ाने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जहां करीब साढ़े छह घंटे के लिए शहर में रहेंगे.

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचेंगे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हमारी तैयारी पूरी है. चुनाव कार्यालय बनने से जहां कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं, वहीं अब सारी रणनीति चुनाव कार्यालय में बैठकर ही तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह अरुणाचल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, सशस्त्र बलों के जवानों से करेंगे बातचीत

यह भी पढ़ें : 'देश के लिए गर्व का क्षण', राजनाथ सिंह ने तेलंगाना में नौसेना रडार स्टेशन की रखी नींव

कानपुर : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कानपुर पहुंचे. रक्षामंत्री ने श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरू हरिहर दास महाराज से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक गुरू के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद रक्षामंत्री श्याम नगर से सीधे अर्मापुर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर लिया जायजा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से की बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

शहर में शनिवार को पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं सामने आ रही हैं वहां पर मोदी सरकार की ओर से ऐसी परिस्थितियां बनाई जाएंगी जिससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा और जम्मू कश्मीर का विकास होगा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना पूरी तरीके से सजग है. सेना की क्षमता और सैनिकों की काबिलियत पर हम कोई सवाल ना तो खड़ा कर सकते हैं ना ही कुछ सुन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा, इधर जो घटनाएं हुई हैं उसमें भी लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं और हमारा पूरा प्रयास है कि हम जम्मू कश्मीर को पूरी तरीके से आतंकवाद से मुक्त कर दें. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पिछली सरकारों पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले की बात करें तो जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की स्थिति बहुत ही भयावह थी. बहुत अधिक घटनाएं सामने होती थीं और कई निर्दोष लोगों की जान तक चली जाती थी, लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में लगातार आतंकवाद की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. हाल फिलहाल में जो घटनाएं हुई हैं उसमें हमारी सेना ने पूरी ताकत और मजबूती से जवाब भी दिया है.

पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते हो रहे बेहतर, चीन में पेट्रोलिंग भी शुरू : कानपुर के श्याम नगर स्थित अपने आध्यात्मिक गुरु के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों से भारत के रिश्ते लगातार बेहतर हो रहे हैं. अगर चीन से रिश्तों की बात करें तो पिछले एक से डेढ़ साल के अंदर ही सेना के स्तर पर व कूटनीतिक स्तर पर भी रिश्तों को बेहतर करने के लिए सारे समाधान निकल गए हैं. उन्होंने चीन से जुड़े दो अलग-अलग शहरों के नाम लिए और कहा कि हमने वहां पर पेट्रोलिंग भी नियमानुसार अनुसार जिस रूप में शुरू हो सकती है उसे शुरू करा दिया गया है. इसके अलावा हमारे रिश्ते लगातार ठोस और मजबूत हो रहे हैं.

शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री पहुंचकर आयुध निर्माण इकाइयों के अफसरों से सीधा संवाद किया. उन्होंने धनुष तोप, नेवल गन (76×62 एमएम), आईएफजी गन, 155×52 कैलिबर बैरल समेत कई अन्य उत्पादों को देखा तो अफसरों व कर्मियों की कार्यशाली को भी जमकर सराहा. जैसे ही अफसरों ने उन्हें बताया कि एक समय जो नेवल गन है उसे इटली से खरीदा जाता था, लेकिन अब उसका फील्ड गन फैक्ट्री में ही स्वदेशीकरण कर दिया गया है. साथ ही इसे लॉन्च करने की भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अफसरों ने बताया कि आईएफजी गन पहले यह आर्मी के पास रहती थी तो इसे बाहरी ओवरआलिंग के लिए दिया जाता था, लेकिन अब फील्ड गन फैक्ट्री में ही इसकी ओवरऑलिंग की जाती है.

हीट ट्रीटमेंट फैसिलिटी देखकर खुश हुए रक्षामंत्री : फील्ड गन फैक्ट्री के अंदर निरीक्षण करने के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जैसे ही वेपन प्रोडक्शन को लेकर हीट ट्रीटमेंट फैसिलिटी को देखा तो उन्होंने अफसरों की तारीफ की. अफसरों ने रक्षामंत्री को बताया कि कानपुर की फैक्ट्री में लोहे को अच्छे से गर्म करने के बाद उत्पादों को तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह की शॉप दी जाती है. फील्ड गन फैक्ट्री के जीएम एहतेशाम अख्तर ने रक्षा मंत्री को बताया कि पहली बार फील्ड गन फैक्ट्री की ओर से आईआईटी कानपुर संग करार किया गया है, जिसमें अब दोनों ही संस्थाओं के विशेषज्ञ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से बैरल इंस्पेक्शन को लेकर कवायद शुरू करेंगे.

भाजपा के उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी चकेरी एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री सीसामऊ सीट की तैयारी के विषय में वार्ता करेंगे तो उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी. उत्तर जिला अध्यक्ष ने कहा कि रक्षा मंत्री के कानपुर आने से निश्चित तौर पर हर भाजपाई भी बहुत अधिक उत्साहित है. शनिवार को कानपुर में भाजपाइयों का उत्साह बढ़ाने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जहां करीब साढ़े छह घंटे के लिए शहर में रहेंगे.

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचेंगे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हमारी तैयारी पूरी है. चुनाव कार्यालय बनने से जहां कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं, वहीं अब सारी रणनीति चुनाव कार्यालय में बैठकर ही तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह अरुणाचल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, सशस्त्र बलों के जवानों से करेंगे बातचीत

यह भी पढ़ें : 'देश के लिए गर्व का क्षण', राजनाथ सिंह ने तेलंगाना में नौसेना रडार स्टेशन की रखी नींव

Last Updated : Nov 2, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.