ETV Bharat / bharat

इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में झोंक रहा धूल, सीएए से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता: राजनाथ सिंह

Cluster meeting of BJP in Ranchi. रांची सहित झारखंड के तीन जिलों की बीजेपी की कलस्टर बैठक में शामिल होने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने सीएए और इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी अपनी बातें रखी.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-March-2024/jh-ran-03-rajnath-singh-byte-7209874_15032024170006_1503f_1710502206_985.jpg
Cluster Meeting Of BJP In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 7:51 PM IST

सीएए और इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रतिक्रिया देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

रांची: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में फैली भ्रांतियों को खारिज करते हुए कहा है कि इससे मुस्लिम समाज को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमलोग जाति, पंथ और मजहब की राजनीति करनेवाले लोग नहीं हैं. क्योंकि हमारा इंसाफ और इंसानियत ही राजनीति का आधार है. उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नागरिकता कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के बाद भारत आए लोगों अथवा भारत में जो लोग शरण लेना चाहते हैं उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम का धार्मिक उत्पीड़न नहीं होगा यह सच्चाई को भी हमें समझना होगा. वैसे भी यदि कोई मुसलमान हो या किसी भी देश का नागरिक हो और वह भारत का नागरिकता लेना चाहता है तो इसका एक प्रोसेस है. दिसंबर 2014 तक इन तीनों देश के वैसे नागरिक जो धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण लिए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी.

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा

लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा भरने एक दिवसीय दौरे पर आए राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चतरा और रांची के कार्यक्रम के बाद हम यह आश्वस्त हो गए हैं कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी या एनडीए की जीत होगी. झारखंड की जनता ने मन बना लिया है कि वर्तमान राज्य सरकार की अराजकता और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे.

पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ताकत लगाकर झारखंड का कुछ विकास नहीं किया होता तो यहां हालात कैसी होती. यह बात मैं तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. हाल ही में 37 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया गया था. उससे पहले भी पीएम मोदी झारखंड आए थे तो हजारों करोड़ों की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था, लेकिन यहां भी इस प्रदेश में हमारी सरकार बन जाए तो डबल इंजन की सरकार झारखंड की गरीबी को पूरी तरह से समाप्त कर देगी. इसके बाद झारखंड भी वैसे राज्य में शामिल हो जाएगा जिस तरह से हिंदुस्तान के कई राज्य आर्थिक दृष्टि से संपन्न माने जाते हैं.


इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंख में धूल झोंक रही हैः राजनाथ सिंह

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. यदि उन्हें आपत्ति है तो वह सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. यदि कोई स्कैम हुआ है तो चुनाव आयोग को वह बता सकते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि विपक्ष को कौन रोकता है. कांग्रेस को भी समझना चाहिए कि देश की जनता राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से काफी जागरूक हो चुकी है. केवल कुछ तथाकथित आरोपों से देश की जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनआरसी को लेकर भी जनता के बीच विपक्ष के द्वारा भ्रम पैदा किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है.

ये भी पढ़ें-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चतरा दौरा, मां भद्रकाली मंदिर में करेंगे माता के दर्शन

झारखंड में इंडिया गठबंधन का क्या है फॉर्मूला, दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ, अंबा के घर ईडी की दबिश और सीएए पर क्या बोले मंत्री आलमगीर

सांसद निशिकांत दुबे ने सीएए लागू करने को सही ठहराया, कहा- राज्य बनाना और विभाजन करना केंद्र सरकार का है काम

सीएए और इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रतिक्रिया देते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

रांची: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में फैली भ्रांतियों को खारिज करते हुए कहा है कि इससे मुस्लिम समाज को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमलोग जाति, पंथ और मजहब की राजनीति करनेवाले लोग नहीं हैं. क्योंकि हमारा इंसाफ और इंसानियत ही राजनीति का आधार है. उन्होंने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नागरिकता कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के बाद भारत आए लोगों अथवा भारत में जो लोग शरण लेना चाहते हैं उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम का धार्मिक उत्पीड़न नहीं होगा यह सच्चाई को भी हमें समझना होगा. वैसे भी यदि कोई मुसलमान हो या किसी भी देश का नागरिक हो और वह भारत का नागरिकता लेना चाहता है तो इसका एक प्रोसेस है. दिसंबर 2014 तक इन तीनों देश के वैसे नागरिक जो धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत में शरण लिए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी.

झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा

लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा भरने एक दिवसीय दौरे पर आए राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चतरा और रांची के कार्यक्रम के बाद हम यह आश्वस्त हो गए हैं कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी या एनडीए की जीत होगी. झारखंड की जनता ने मन बना लिया है कि वर्तमान राज्य सरकार की अराजकता और भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे.

पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ताकत लगाकर झारखंड का कुछ विकास नहीं किया होता तो यहां हालात कैसी होती. यह बात मैं तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. हाल ही में 37 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी के द्वारा किया गया था. उससे पहले भी पीएम मोदी झारखंड आए थे तो हजारों करोड़ों की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया था, लेकिन यहां भी इस प्रदेश में हमारी सरकार बन जाए तो डबल इंजन की सरकार झारखंड की गरीबी को पूरी तरह से समाप्त कर देगी. इसके बाद झारखंड भी वैसे राज्य में शामिल हो जाएगा जिस तरह से हिंदुस्तान के कई राज्य आर्थिक दृष्टि से संपन्न माने जाते हैं.


इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंख में धूल झोंक रही हैः राजनाथ सिंह

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. यदि उन्हें आपत्ति है तो वह सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. यदि कोई स्कैम हुआ है तो चुनाव आयोग को वह बता सकते हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि विपक्ष को कौन रोकता है. कांग्रेस को भी समझना चाहिए कि देश की जनता राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से काफी जागरूक हो चुकी है. केवल कुछ तथाकथित आरोपों से देश की जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनआरसी को लेकर भी जनता के बीच विपक्ष के द्वारा भ्रम पैदा किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है.

ये भी पढ़ें-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चतरा दौरा, मां भद्रकाली मंदिर में करेंगे माता के दर्शन

झारखंड में इंडिया गठबंधन का क्या है फॉर्मूला, दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ, अंबा के घर ईडी की दबिश और सीएए पर क्या बोले मंत्री आलमगीर

सांसद निशिकांत दुबे ने सीएए लागू करने को सही ठहराया, कहा- राज्य बनाना और विभाजन करना केंद्र सरकार का है काम

Last Updated : Mar 15, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.