ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह बोले-हम जनता की आंखों में आंखें डालकर करते हैं राजनीति, विपक्ष का काम सिर्फ बरगलाना - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, संभल और सहारनपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 8:25 PM IST

बुलंदशहर/संभल/सहारनपुरः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार किया. सहारनपुर में राघव लखनपाल, बुलंदशहर में डॉ. भोला सिंह और संभल में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंच से रक्षा मंत्री ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं विपक्ष पर जमकर बरसे.


बुलन्दशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह के समर्थन में जहांगीराबाद मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'आज जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है. यह देश का मान सम्मान पहले से बढ़ा है. हमारी पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है. हम जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं करते. बल्कि जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करते हैं. हमने 2014 और 2019 के घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनको पूरा करके दिखाया. हमारे विरोधी पार्टी कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन 22 जनवरी को रामलाल झोपड़ी से निकलकर शानदार महल में विराजमान हुए.'

जाति-धर्म की राजनीति कभी नहीं कीः राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 'आजाद भारत की राजनीति में नेताओं की करनी में फर्क था. इस चुनौती को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया. हमने जाति-धर्म, हिंदू-मुसलमान, सिख-इसाई की कभी राजनीति नहीं की. भारतीय जनता पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती कि कोई भी बहन बेटी को, कोई भी व्यक्ति तीन बार तलाक तलाक कहकर अपने से अलग कर दे. हमने इस प्रथा को समाप्त किया.'

चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा 370 खत्म कियाः वहीं, संभल के चंदौसी स्थित आशीष गार्डन में बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया लोकसभा वॉलिंटियर सम्मेलन को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह सारे देश का मूड देख रहे हैं और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि देश की जनता इस बार बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें जिता कर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएंगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कश्मीर से धारा 370 समाप्त करेंगे और चुटकी बजाकर हमारी सरकार ने धारा 370 ख़त्म कर दी. अब कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है. अब कुछ समय बाद पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी कहने लगेंगे हम भारत वाले कश्मीर के साथ जाना चाहते हैं. भारत के साथ जाना चाहते है. सारी दुनिया कहती है कि इतने कम समय में किसी देश ने इतनी तेज़ी से विकास नहीं किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 तक भारत दुनिया में 11वें स्थान पर था. इसीलिए भारत को गरीब भारत कहा जाता था. लेकिन विकास के मामले में छलांग लगाकर भारत अब दुनिया में 5वें स्थान पर आ गया है. वित्तीय संस्थाएं कहती है कि भारत 2027 आते आते टॉप 3 कंट्री में आकर खड़ा हो जाएगा.

चुनाव के बाद सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगीः राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा , बसपा और कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है. यह लोग हिन्दू मुस्लिम में नफरत पैदा करके जात-पात के नाम पर उल्लू सीधा करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी के पास कोई काम नहीं है. सपा सिर्फ सोमवार से रविवार तक कैंडिडेट बदल रही है. 2024 के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. 2024 के चुनाव के बाद कांग्रेस के बारे में नौजवान पूछेंगे कौन कांग्रेस? कांग्रेस किसे कहते हैं? उन्होंने कहा कि यहां लोग लड़ाई लड़ रहे है और अरब देश प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान देकर देश का मान बढ़ा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हमें कोई खूंखार सांसद की जरूरत नहीं है.

सपा रोज बदल रही प्रत्याशी, कांग्रेस को तो मिल ही नहीं रहेः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सहारनपुर के गांव पनेसर के किसान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के जरिये न सिर्फ सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया बल्कि तीन तलाक अधिनियम के हवाले से मुस्लिम समुदाय को भी साध गए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि सपा सोमवार से रविवार तक प्रत्याशी बदल रही है तो कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. सपा-कांग्रेस हर बार कोई नया झूठ फैलाती है. 2017 में फैलाया ब्राह्मण नाराज है, 2019 में फैलाया कि जाट नाराज है और अब 2024 में फैलाया कि क्षत्रिय समाज नाराज है. लेकिन इनसे तो पूरा उत्तर प्रदेश नाराज है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमारा है उसे कैसे मनाना है हम मना लेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस-युक्रेन युद्व के दौरान युक्रेन में फंसे हमारे 22,500 बच्चों को सुरक्षित निकलवाया. पीएम मोदी ने रुस, युक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपति से बात कर साढे चार घंटे के लिए युद्ध रुकवाया. यह भारत की ताकत है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा की तीसरी लिस्ट में तीन सांसदों का टिकट कटा; गाजीपुर, बलिया और फूलपुर में नए चेहरे पर दांव

बुलंदशहर/संभल/सहारनपुरः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार किया. सहारनपुर में राघव लखनपाल, बुलंदशहर में डॉ. भोला सिंह और संभल में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. मंच से रक्षा मंत्री ने जहां भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं विपक्ष पर जमकर बरसे.


बुलन्दशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह के समर्थन में जहांगीराबाद मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'आज जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता है तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है. यह देश का मान सम्मान पहले से बढ़ा है. हमारी पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है. हम जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं करते. बल्कि जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करते हैं. हमने 2014 और 2019 के घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनको पूरा करके दिखाया. हमारे विरोधी पार्टी कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन 22 जनवरी को रामलाल झोपड़ी से निकलकर शानदार महल में विराजमान हुए.'

जाति-धर्म की राजनीति कभी नहीं कीः राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 'आजाद भारत की राजनीति में नेताओं की करनी में फर्क था. इस चुनौती को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया. हमने जाति-धर्म, हिंदू-मुसलमान, सिख-इसाई की कभी राजनीति नहीं की. भारतीय जनता पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती कि कोई भी बहन बेटी को, कोई भी व्यक्ति तीन बार तलाक तलाक कहकर अपने से अलग कर दे. हमने इस प्रथा को समाप्त किया.'

चुटकी बजाकर कश्मीर से धारा 370 खत्म कियाः वहीं, संभल के चंदौसी स्थित आशीष गार्डन में बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया लोकसभा वॉलिंटियर सम्मेलन को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह सारे देश का मूड देख रहे हैं और इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि देश की जनता इस बार बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें जिता कर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएंगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कश्मीर से धारा 370 समाप्त करेंगे और चुटकी बजाकर हमारी सरकार ने धारा 370 ख़त्म कर दी. अब कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है. अब कुछ समय बाद पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी कहने लगेंगे हम भारत वाले कश्मीर के साथ जाना चाहते हैं. भारत के साथ जाना चाहते है. सारी दुनिया कहती है कि इतने कम समय में किसी देश ने इतनी तेज़ी से विकास नहीं किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 तक भारत दुनिया में 11वें स्थान पर था. इसीलिए भारत को गरीब भारत कहा जाता था. लेकिन विकास के मामले में छलांग लगाकर भारत अब दुनिया में 5वें स्थान पर आ गया है. वित्तीय संस्थाएं कहती है कि भारत 2027 आते आते टॉप 3 कंट्री में आकर खड़ा हो जाएगा.

चुनाव के बाद सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगीः राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा , बसपा और कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है. यह लोग हिन्दू मुस्लिम में नफरत पैदा करके जात-पात के नाम पर उल्लू सीधा करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी के पास कोई काम नहीं है. सपा सिर्फ सोमवार से रविवार तक कैंडिडेट बदल रही है. 2024 के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी. 2024 के चुनाव के बाद कांग्रेस के बारे में नौजवान पूछेंगे कौन कांग्रेस? कांग्रेस किसे कहते हैं? उन्होंने कहा कि यहां लोग लड़ाई लड़ रहे है और अरब देश प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च सम्मान देकर देश का मान बढ़ा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हमें कोई खूंखार सांसद की जरूरत नहीं है.

सपा रोज बदल रही प्रत्याशी, कांग्रेस को तो मिल ही नहीं रहेः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सहारनपुर के गांव पनेसर के किसान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के जरिये न सिर्फ सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया बल्कि तीन तलाक अधिनियम के हवाले से मुस्लिम समुदाय को भी साध गए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि सपा सोमवार से रविवार तक प्रत्याशी बदल रही है तो कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. सपा-कांग्रेस हर बार कोई नया झूठ फैलाती है. 2017 में फैलाया ब्राह्मण नाराज है, 2019 में फैलाया कि जाट नाराज है और अब 2024 में फैलाया कि क्षत्रिय समाज नाराज है. लेकिन इनसे तो पूरा उत्तर प्रदेश नाराज है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमारा है उसे कैसे मनाना है हम मना लेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस-युक्रेन युद्व के दौरान युक्रेन में फंसे हमारे 22,500 बच्चों को सुरक्षित निकलवाया. पीएम मोदी ने रुस, युक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपति से बात कर साढे चार घंटे के लिए युद्ध रुकवाया. यह भारत की ताकत है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा की तीसरी लिस्ट में तीन सांसदों का टिकट कटा; गाजीपुर, बलिया और फूलपुर में नए चेहरे पर दांव

Last Updated : Apr 10, 2024, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.