ETV Bharat / bharat

एविएशन एक्सपो में आत्मनिर्भर भारत की छवि, मिसाइल्स, ड्रोन और एविएशन इक्विपमेंट किए गए प्रदर्शित - Aviation Expo in Jodhpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 7:20 PM IST

जोधपुर में चल रहे मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति' में गुरुवार से डिफेंस एविएशन एक्सपो की शुरुआत हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस एक्सपो का उद्घाटन किया और कई स्टॉल्स का अवलोकन किया. इस दौरान वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीरेंद्र चौधरी ने रक्षा मंत्री को देश में बनने वाले एविशएशन इक्विपमेंट की जानकारी दी.

जोधपुर में एविएशन एक्सपो
जोधपुर में एविएशन एक्सपो (ETV Bharat Jodhpur)
जोधपुर में डिफेंस एविएशन एक्सपो की शुरुआत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : एयर एक्साइज 'तरंग शक्ति' में गुरुवार से डिफेंस एविएशन एक्सपो की शुरुआत हुई. इसमें भारत में वायु सेना के लिए विमान, हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनियां और उनको सहयोग करने वाली निर्माण इकाइयां शामिल हुईं. डिफेंस एविएशन क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता इस एक्सपो में नजर आ रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर इसका शुभारंभ किया. रक्षा मंत्री ने वहां कुछ स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीरेंद्र चौधरी ने रक्षा मंत्री को देश में बनने वाले एविएशन इक्विपमेंट की जानकारी दी. एक्सरसाइज में भाग ले रहे और इसे आब्जर्व करने आए देशों के प्रतिनिधि भी एक्सपो शामिल हुए.

इस एक्सपो के माध्यम से भारत अपने डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाना चाहता है. इसके संकेत खुद रक्षा मंत्री ने एयर शो के बाद अपने संबोधन में दिए. एविएशन एक्सपो का उदृेश्य मित्र राष्ट्रों को देश में बनने वाले लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर व ड्रोन बेचना है. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में दस सालों में भारत ने जल, थल और नभ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें- 'दुनिया में कई विकट परिस्थितियां, भारत सबका हाथ पकड़ कर साथ चलने को तैयार' : राजनाथ सिंह - Tarang Shakti 2024

एचएएल का फ्रांस के साथ सफल प्रोजेक्ट : देश में तेजस बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एनोनोटिकल लिमिटेड का फ्रांस के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू हुआ है, जिमसें फ्रांस की कंपनी शफन के साथ हेलिकॉप्टर के पावर इंजन के डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को 'सफल' नाम दिया गया है. रक्षा मंत्री ने एक्सपो के दौरान एचएएल की स्टॉल भी देखी.

मिसाइल्स, ड्रोन, विमान के मॉडल दर्शाए गए : एविएशन एक्सपो में डीआरडीओ की स्टॉल पर सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय, तपस ड्रोन, एसीए तेजस सहित डीआरडीओ द्वारा विकसित और बनाए गए एविएशन इक्विपमेंट के मॉडल लगाए गए. इसके अलावा एक्सपो में बड़ी संख्या में ड्रोन निर्माता भी पहुंचे. बैंगलोर से आए लोकेश ने सूर्य विमान के नाम से अपना ड्रोन प्रदर्शित किया. लोकेश के अनुसार यह ड्रोन डिफेंस सेक्टर में भी काम आता है. इसकी सोलर बैटरी से पूरे दिन इसका उपयोग किया जा सकता है. इसी तरह से एक कंपनी ने ऐसे बंकर डिजाइन किए, जो ब्लास्ट को भी सहन कर सकते हैं. कई साफ्टवेयर कंपनियों ने अपने एविएशन साफ्टवेयर भी प्रदर्शित किए. अगले दो दिन तक यहां 27 देशों के प्रतिनिधि इस एक्सपो का अवलोकन करेंगे.

जोधपुर में डिफेंस एविएशन एक्सपो की शुरुआत (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : एयर एक्साइज 'तरंग शक्ति' में गुरुवार से डिफेंस एविएशन एक्सपो की शुरुआत हुई. इसमें भारत में वायु सेना के लिए विमान, हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनियां और उनको सहयोग करने वाली निर्माण इकाइयां शामिल हुईं. डिफेंस एविएशन क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता इस एक्सपो में नजर आ रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर इसका शुभारंभ किया. रक्षा मंत्री ने वहां कुछ स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीरेंद्र चौधरी ने रक्षा मंत्री को देश में बनने वाले एविएशन इक्विपमेंट की जानकारी दी. एक्सरसाइज में भाग ले रहे और इसे आब्जर्व करने आए देशों के प्रतिनिधि भी एक्सपो शामिल हुए.

इस एक्सपो के माध्यम से भारत अपने डिफेंस एक्सपोर्ट को बढ़ाना चाहता है. इसके संकेत खुद रक्षा मंत्री ने एयर शो के बाद अपने संबोधन में दिए. एविएशन एक्सपो का उदृेश्य मित्र राष्ट्रों को देश में बनने वाले लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर व ड्रोन बेचना है. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में दस सालों में भारत ने जल, थल और नभ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें- 'दुनिया में कई विकट परिस्थितियां, भारत सबका हाथ पकड़ कर साथ चलने को तैयार' : राजनाथ सिंह - Tarang Shakti 2024

एचएएल का फ्रांस के साथ सफल प्रोजेक्ट : देश में तेजस बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एनोनोटिकल लिमिटेड का फ्रांस के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू हुआ है, जिमसें फ्रांस की कंपनी शफन के साथ हेलिकॉप्टर के पावर इंजन के डिजाइन और डेवलपमेंट पर काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को 'सफल' नाम दिया गया है. रक्षा मंत्री ने एक्सपो के दौरान एचएएल की स्टॉल भी देखी.

मिसाइल्स, ड्रोन, विमान के मॉडल दर्शाए गए : एविएशन एक्सपो में डीआरडीओ की स्टॉल पर सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय, तपस ड्रोन, एसीए तेजस सहित डीआरडीओ द्वारा विकसित और बनाए गए एविएशन इक्विपमेंट के मॉडल लगाए गए. इसके अलावा एक्सपो में बड़ी संख्या में ड्रोन निर्माता भी पहुंचे. बैंगलोर से आए लोकेश ने सूर्य विमान के नाम से अपना ड्रोन प्रदर्शित किया. लोकेश के अनुसार यह ड्रोन डिफेंस सेक्टर में भी काम आता है. इसकी सोलर बैटरी से पूरे दिन इसका उपयोग किया जा सकता है. इसी तरह से एक कंपनी ने ऐसे बंकर डिजाइन किए, जो ब्लास्ट को भी सहन कर सकते हैं. कई साफ्टवेयर कंपनियों ने अपने एविएशन साफ्टवेयर भी प्रदर्शित किए. अगले दो दिन तक यहां 27 देशों के प्रतिनिधि इस एक्सपो का अवलोकन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.