रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन से जुड़े केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की सुबह रायपुर का मरीन ड्राइव हिंट एंड रन से दहल उठा. यहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई. उसके बाद कार का ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है.
तेलीबांधा पुलिस ने केस किया दर्ज: रायपुर हिट एंड रन के इस ताजा केस में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और करार सवार की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है. इस केस में तो मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.
"शनिवार की सुबह गोकुल नगर के रहने वाले राजकुमार देवांगन मरीन ड्राइव के पास पैदल चल रहा थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को कुचल दिया. जिससे उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट आई. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक कुत्ता भी कार की चपेट में आ गया. जिससे कुत्ते की भी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना हिट एंड रन की है.": लखन पटले, एडिशनल एसपी
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश जारी: रायपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है. मरीन ड्राइव और तेलीबांधा के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है.
एक हफ्ते में हिट एंड रन की दूसरी वारदात: लगभग पांच दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर ही हिट एंड रन की घटना हुई थी. यहां कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौत हुई थी. ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का संचालक था. वह तेलीबांधा के पास कार रोककर चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.