ETV Bharat / bharat

रायपुर में हिट एंड रन का कोहराम, मरीन ड्राइव में कार सवार ने अधेड़ को कुचला, मौके पर हुई मौत

Deaths in hit and run in Raipur रायपुर में हिट एंड रन की घटना फिर सामने आई है. यहां मरीन ड्राइव में एक तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को टक्कर मार दी. कार की स्पीड इतनी थी कि टक्कर लगते ही शख्स की मौके पर मौत हो गई. Raipur Marine Drive

Deaths in hit and run in Raipur
रायपुर में हिट एंड रन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 6:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन से जुड़े केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की सुबह रायपुर का मरीन ड्राइव हिंट एंड रन से दहल उठा. यहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई. उसके बाद कार का ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है.

तेलीबांधा पुलिस ने केस किया दर्ज: रायपुर हिट एंड रन के इस ताजा केस में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और करार सवार की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है. इस केस में तो मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

"शनिवार की सुबह गोकुल नगर के रहने वाले राजकुमार देवांगन मरीन ड्राइव के पास पैदल चल रहा थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को कुचल दिया. जिससे उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट आई. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक कुत्ता भी कार की चपेट में आ गया. जिससे कुत्ते की भी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना हिट एंड रन की है.": लखन पटले, एडिशनल एसपी

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश जारी: रायपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है. मरीन ड्राइव और तेलीबांधा के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है.

एक हफ्ते में हिट एंड रन की दूसरी वारदात: लगभग पांच दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर ही हिट एंड रन की घटना हुई थी. यहां कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौत हुई थी. ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का संचालक था. वह तेलीबांधा के पास कार रोककर चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहले नंबर पर कौन

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी

क्या है हिट एंड रन कानून, जानिए पहले और अब में अंतर ?

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन से जुड़े केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की सुबह रायपुर का मरीन ड्राइव हिंट एंड रन से दहल उठा. यहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई. उसके बाद कार का ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है.

तेलीबांधा पुलिस ने केस किया दर्ज: रायपुर हिट एंड रन के इस ताजा केस में तेलीबांधा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और करार सवार की तलाश में जुट गई है. इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है. इस केस में तो मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

"शनिवार की सुबह गोकुल नगर के रहने वाले राजकुमार देवांगन मरीन ड्राइव के पास पैदल चल रहा थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को कुचल दिया. जिससे उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट आई. अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक कुत्ता भी कार की चपेट में आ गया. जिससे कुत्ते की भी मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यह घटना हिट एंड रन की है.": लखन पटले, एडिशनल एसपी

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश जारी: रायपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश कर रही है. मरीन ड्राइव और तेलीबांधा के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है.

एक हफ्ते में हिट एंड रन की दूसरी वारदात: लगभग पांच दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर ही हिट एंड रन की घटना हुई थी. यहां कारोबारी ईश्वर पिल्ले की मौत हुई थी. ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का संचालक था. वह तेलीबांधा के पास कार रोककर चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहले नंबर पर कौन

छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित, समय पर वाहनों का संचालन जारी

क्या है हिट एंड रन कानून, जानिए पहले और अब में अंतर ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.