बलरामपुर: नेशनल हाइवे नंबर 343 के किनारे से पुलिस को युवक युवती के शव बरामद हुए हैं. बरामद शवों की पहचान पुलिस ने कर ली है. डबल मर्डर की खबर इलाके में फैलते ही दहशत का माहौल बन गया है. नाराज लोगों ने टायर जलाकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. जाम लगते ही सड़क किनारे ट्रकों और सवारी गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें गई गईं. हत्याकांड के खिलाफ लोग लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
डूमरखी के जंगल में डबर मर्डर: दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि डूमरखी के जंगल में युवक और युवती की लाश पड़ी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये हत्या का मामला साफ तौर से नजर आ रहा है. युवक और युवती की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवक और युवती दोनों ही बलरामपुर जिले के रहने वाले थे.
डेड बॉडी देखने और शुरुआती जांच में ये साफ है कि युवक और युवती की हत्या हुई है. एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम को मौके पर बुलाया गया है. दोनों शवों की शिनाख्तगी का काम पूरा हो चुका है. पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी. पीएम रिपोर्ट का अब इंतजार है. - शैलेद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
हत्याकांड से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम: डबर मर्डर की खबर जैसे ही शहर में फैली वैसे ही नाराज लोगों ने शहर बंद का आह्वान कर चक्काजाम कर दिया. नाराज व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.