नई दिल्ली: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे हमारी लाइफ आसान होती जा रही है. बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक आज हम अपने बहुत सारे काम घर से बैठे कर पा रहे हैं. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI ) है, जिसके जरिए पेमेंट करने बेहद आसान हो गया है. यही वजह है कि यूपीआई का इस्तेमाल आज हर कोई करता है.
आज लोग इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर, गैस, इंटरनेट और अन्य चीजों का भुगतान UPI के जरिए हैं करते हैं. ये ऐसी सर्विसीज हैं, जिसके लिए हमें लगभग हर महीने पेमेंट करना होता है. इसके चलते कुछ लोग यूपीआई ऑटोपे एक्टिवेट कर लेते हैं.
हालांकि, बाद में कुछ लोगों को इससे परेशानी होने लगती है. इसके चलते वह ऑटोपे मूड को डिएक्टिवेट करने की सोचते हैं, लेकिन जानकारी न होने के कारण वे ऐसा कर नहीं पाते.
ऐसे में अगर आपने भी यूपीआई ऑटोपे सर्विस एक्टिवेट कर रखी है और उसे कैंसिल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसे कैंसिल करने का तरीका बताने जा रहे हैं. तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते हैं.
फोनपे से ऑटोपे यूपीआई कैसे करें कैंसिल
- फोनपे पर ऑटोपे सर्विस को बंद करने के लिए अपनी प्रोफाइल में जाएं.
- यहां आपको पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन नजर आएगा.
- इसी सेक्शन में आपको Autopay का ऑप्शन भी दिखाई देगा.
- यहां जाने के बाद आपको Pause और Delete दोनों नजर आएंगे.
- अगर आप ऑटोपे सेक्शन को रोकना करना चाहते हैं तो पॉज पर क्लिक करें.
- वहीं हमेशा के लिए सर्विस खत्म करने के लिए डिलीट पर क्लिक कर दें.
क्या है यूपीआई?
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो भारत में बैंक अकाउंट के बीच तत्काल धन हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करती है. यह यूजर्स को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन से कई बैंक अकाउंट को जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे भुगतान करने के लिए एक सहज और सुरक्षित प्लेटफॉर्म मिलता है. यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विनियमित किया जाता है.