ETV Bharat / bharat

दमोह का इकलौता मसाज बैंक, यहां कस्टमर्स को लेनदेन के बदले करनी पड़ती है तेल मालिश - Damoh Bank Manager oil Massage

दमोह जिले के पथरिया सहकारी बैंक के मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मैनेजर एक बुजुर्ग व्यक्ति से मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं.

DAMOH BANK MANAGER OIL MASSAGE
ऑफिस को बैंक मैनेजर ने बनाया तेल मालिश सेंटर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 11:09 AM IST

Updated : Jul 21, 2024, 11:32 AM IST

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां काम कराने बैंक पहुंचा एक ग्राहक ब्रांच मैनेजर के पैरों की मालिश करता नजर आया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला पथरिया क्षेत्र के एक सहकारी बैंक का है. बैंक के महाप्रबंधक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ऑफिस को बैंक मैनेजर ने बनाया तेल मालिश सेंटर (ETV Bharat)

कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं मैनेजर
कहते हैं कि ग्राहक भगवान के समान होता है, लेकिन इन बैंक मैनेजर साहब के लिए क्या ग्राहक क्या भगवान. ये हैरान करने वाला मामला पथरिया के एक सहकारी बैंक का है. जहां बैंक मैनेजर एक ग्राहक से अपने हाथ पैर दबवाता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो शूट कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि लंच के समय पर एक बुजुर्ग ग्राहक बैंक पहुंचा था. तब बैंक वालों ने यह कहते हुए उसका काम नहीं किया कि अभी लंच चल रहा है. उसके बाद वह बैंक के मैनेजर राकेश जैन के पास पहुंचा, जो उस समय कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे.

काम करवाने के लिए गया था बुजुर्ग
इसके बाद तो बैंक मैनेजर ने काम के बदले सारे नियम कायदे ही ताक पर रख दिए और उस बुजुर्ग से अपने पैर दबाने के लिए कहा. करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग काफी देर तक साहब के पैरों को कभी दबाता तो कभी मालिश करता रहा. काफी देर बाद बैंक मैनेजर ने बुजुर्ग को रोक दिया. तब बुजुर्ग ग्राहक राकेश जैन के हाथ जोड़ने लगा. बुजुर्ग ने बताया कि, ''वह अपने काम के सिलसिले में सेवा सहकारी बैंक गया था, लेकिन वहां पर जब भी जाओ तो एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर चक्कर लगवाकर परेशान किया जाता है. इसीलिए वह सीधा साहब के पास गया तो साहब ने पैर दबाने के लिए कह दिया.''

ये भी पढ़ें:

भांडेर BMO और हॉस्पिटल स्टाफ को लगती है गर्मी, इसलिए करा रहे टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी

14 साल के बच्चे के पैर का होना था ऑपरेशन, लेकिन डॉक्टरों ने कर दी प्राइवेट पार्ट की सर्जरी

जांच के बाद होगी कार्रवाई
दरअसल, कस्बों में किसानों के लिए लेनदेन करने की समिति बनाई गई है, जहां किसान अपनी जमा पूंजी रखते हैं और जरूरत पड़ने पर कर्ज लेकर खेतीबाड़ी कर जीवन बसर करते हैं. यह समितियां बड़े-बड़े कस्बों में एक शाखा से जुड़ी होती हैं. ऐसी ही एक शाखा पथरिया के झंडा चौक पर खुली है. जहां का यह वीडियो सामने आया है. इस संबंध में बैंक मैनेजर राजेश जैन ने कहा कि, ''मैं थक गया था और पैर में दर्द हो रहा था. इसलिए पैर की मालिश करवा रहा था.'' वहीं इस मामले को लेकर बैंक के महाप्रबंधक अनुपम खरे ने बताया कि, ''ये मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां काम कराने बैंक पहुंचा एक ग्राहक ब्रांच मैनेजर के पैरों की मालिश करता नजर आया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला पथरिया क्षेत्र के एक सहकारी बैंक का है. बैंक के महाप्रबंधक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

ऑफिस को बैंक मैनेजर ने बनाया तेल मालिश सेंटर (ETV Bharat)

कुर्सी पर आराम फरमा रहे हैं मैनेजर
कहते हैं कि ग्राहक भगवान के समान होता है, लेकिन इन बैंक मैनेजर साहब के लिए क्या ग्राहक क्या भगवान. ये हैरान करने वाला मामला पथरिया के एक सहकारी बैंक का है. जहां बैंक मैनेजर एक ग्राहक से अपने हाथ पैर दबवाता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो शूट कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि लंच के समय पर एक बुजुर्ग ग्राहक बैंक पहुंचा था. तब बैंक वालों ने यह कहते हुए उसका काम नहीं किया कि अभी लंच चल रहा है. उसके बाद वह बैंक के मैनेजर राकेश जैन के पास पहुंचा, जो उस समय कुर्सी पर आराम फरमा रहे थे.

काम करवाने के लिए गया था बुजुर्ग
इसके बाद तो बैंक मैनेजर ने काम के बदले सारे नियम कायदे ही ताक पर रख दिए और उस बुजुर्ग से अपने पैर दबाने के लिए कहा. करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग काफी देर तक साहब के पैरों को कभी दबाता तो कभी मालिश करता रहा. काफी देर बाद बैंक मैनेजर ने बुजुर्ग को रोक दिया. तब बुजुर्ग ग्राहक राकेश जैन के हाथ जोड़ने लगा. बुजुर्ग ने बताया कि, ''वह अपने काम के सिलसिले में सेवा सहकारी बैंक गया था, लेकिन वहां पर जब भी जाओ तो एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर चक्कर लगवाकर परेशान किया जाता है. इसीलिए वह सीधा साहब के पास गया तो साहब ने पैर दबाने के लिए कह दिया.''

ये भी पढ़ें:

भांडेर BMO और हॉस्पिटल स्टाफ को लगती है गर्मी, इसलिए करा रहे टॉर्च की रोशनी में डिलीवरी

14 साल के बच्चे के पैर का होना था ऑपरेशन, लेकिन डॉक्टरों ने कर दी प्राइवेट पार्ट की सर्जरी

जांच के बाद होगी कार्रवाई
दरअसल, कस्बों में किसानों के लिए लेनदेन करने की समिति बनाई गई है, जहां किसान अपनी जमा पूंजी रखते हैं और जरूरत पड़ने पर कर्ज लेकर खेतीबाड़ी कर जीवन बसर करते हैं. यह समितियां बड़े-बड़े कस्बों में एक शाखा से जुड़ी होती हैं. ऐसी ही एक शाखा पथरिया के झंडा चौक पर खुली है. जहां का यह वीडियो सामने आया है. इस संबंध में बैंक मैनेजर राजेश जैन ने कहा कि, ''मैं थक गया था और पैर में दर्द हो रहा था. इसलिए पैर की मालिश करवा रहा था.'' वहीं इस मामले को लेकर बैंक के महाप्रबंधक अनुपम खरे ने बताया कि, ''ये मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jul 21, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.