नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 फाइनल आंसर की जारी की थी. अब इसके फाइनल परिणाम आने का इंतेजार है. जानकारी के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो सकता है.
एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन सामने आएगा. छात्र इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकते हैं. नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि इस साल CUET UG 2024 परीक्षा में 15 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि CUET UG 2024 को हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर) मोड में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई को भारत के बाहर के 26 शहरों सहित 379 शहरों में लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था.
13 भाषाओं में हुई परीक्षा
CUET UG 2024 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित किया गया था. इसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल थी.
इस साल की CUET UG परीक्षा अनोखी थी, क्योंकि यह पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी. वहीं, सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले 15 विषयों के लिए परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी, जबकि बाकी विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी-यूजी परीक्षा की अंतिम कुंजी जारी, नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे