ETV Bharat / bharat

सीयूईटी-यूजी परीक्षा की अंतिम कुंजी जारी, नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे : NTA - CUET UG Final answer keys released - CUET UG FINAL ANSWER KEYS RELEASED

National Testing Agency. एनटीए ने सीयूईटी-यूजी की अंतिम उत्तर कुंजी गुरुवार को जारी कर दी. साथ ही कहा कि परिणाम भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे.

NTA CUET UG Exam
एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा (प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी. इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परिणाम घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि एनटीए ने 7 जुलाई को सीयूईटी-यूजी 2024 की वैकल्पिक कुंजी जारी की थी. वहीं 1,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिनकी शिकायतें एजेंसी द्वारा वास्तविक पाई गई थीं. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है और परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा.

इतना ही नहीं राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कथित रूप से अनियमितता को लेकर जारी हंगामे की वजह से सीईयूटी-यूजी 2024 के परिणाम घोषित करने मे विलंब हुआ है. सीयूईटी के परिणाम पहले 30 जून को घोषित किए जाने थे लेकिन एनटीए ने नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीआईएसआर-यूजीसी-नेट में कथित अनिमियतता एवं प्रश्नपत्र लीक के आरोपों की वजह से एनटीए ने नतीजे घोषित करने में विलंब हुआ.

गौरतलब है कि सीयूईटी-यूजी के तहत 15 विषयों की परीक्षा कागज-पेन के माध्यम से हुई थी, जबकि अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से हुई थी. वहीं इस साल 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए 13.4 लाख से अधिक स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें - CUET-UG परीक्षा 19 जुलाई को फिर से होगी, NTA ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी. इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परिणाम घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि एनटीए ने 7 जुलाई को सीयूईटी-यूजी 2024 की वैकल्पिक कुंजी जारी की थी. वहीं 1,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिनकी शिकायतें एजेंसी द्वारा वास्तविक पाई गई थीं. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है और परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा.

इतना ही नहीं राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कथित रूप से अनियमितता को लेकर जारी हंगामे की वजह से सीईयूटी-यूजी 2024 के परिणाम घोषित करने मे विलंब हुआ है. सीयूईटी के परिणाम पहले 30 जून को घोषित किए जाने थे लेकिन एनटीए ने नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीआईएसआर-यूजीसी-नेट में कथित अनिमियतता एवं प्रश्नपत्र लीक के आरोपों की वजह से एनटीए ने नतीजे घोषित करने में विलंब हुआ.

गौरतलब है कि सीयूईटी-यूजी के तहत 15 विषयों की परीक्षा कागज-पेन के माध्यम से हुई थी, जबकि अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से हुई थी. वहीं इस साल 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए 13.4 लाख से अधिक स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ये भी पढ़ें - CUET-UG परीक्षा 19 जुलाई को फिर से होगी, NTA ने किया बड़ा ऐलान

Last Updated : Jul 25, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.