नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार सुबह संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब इसके आधार पर छात्र देश भर के कई विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में दाखिला ले सकेंगे. सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद अब देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू के पीजी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
दिल्ली का राज्य विश्वविद्यालय डॉ. बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) भी सीयूईटी के माध्यम से अपने विभिन्न कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. छात्र सीयूईटी का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं.
वेबसाइट से छात्र अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि के साथ अपना सीयूईटी पीजी का स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उस स्कोरकार्ड के आधार पर ही वह विभिन्न विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे.
इस तरह देखें रिजल्ट
- सबसे पहले वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए एक्टिव लिंक cuet pg result 2024 Link पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि को भरें.
- फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपना स्कोर कार्ड दिख जाएगा.
- आगे दाखिला की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र अपने स्कोर कार्ड को डॉउनलोड करके रख लें.
- छात्रों के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखना भी ज्यादा सुविधाजनक होगा.
दिल्ली के विश्वविद्यालयों की करीब 17 हजार सीटों पर शुरू होंगे दाखिले
सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आने के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय की 14500 पीजी की सीटों, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की करीब 1500 और डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) की 800 पीजी की सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. इन तीनों विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल पर जाकर छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद फिर विश्वविद्यालय दाखिला सूची जारी करेंगे.
एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 से 23 मार्च और फिर 27 से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ेंः मौसम: दिल्ली में दो दिन मौसम रहेगा सुहाना, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार