सांगली: जिले के जम्भुलवाड़ी इलाके में बीजापुर गुहागर हाईवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में क्रूजर कार ने निजी ट्रैवल बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से 11 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर के अगले हिस्सा का परखच्चा निकल गया और क्रूजर कार में आग लग गई. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव में जुटे.
कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी से लोग सांगली के तासगांव तालुका के सावरदे आ रहे थे. लोग शादी के लिए दो क्रूजर में सवार होकर बुधवार शाम को सांगली पहुंच रहे थे. इसी समय जम्भुलवाड़ी गांव के पास क्रूजर ने निजी ट्रैवल्स को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में क्रूजर कार का अगला हिस्सा बस के पीछे घुस गया.
दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई. दुर्घटना के बाद क्रूजर में आग भी लग गई लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायरमैन ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल नागरिकों को प्राथमिक इलाज के लिए धलगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए बाद में घायल लोगों को मिराज के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.