ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सांगली में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 11 घायल - Sangli road accident - SANGLI ROAD ACCIDENT

Maharashtra Sangli road accident 5 People Died: महाराष्ट्र के सांगली में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. दुर्घटना में शामिल कार में सवार लोग बारात जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी मृतक कर्नाटक के बागलकोट के रहने वाले थे.

Maharashtra: 5 people died in a horrific road accident in Sangli (Photo ETV Bharat)
महाराष्ट्र: सांगली में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:01 AM IST

सड़क हादसा

सांगली: जिले के जम्भुलवाड़ी इलाके में बीजापुर गुहागर हाईवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में क्रूजर कार ने निजी ट्रैवल बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से 11 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर के अगले हिस्सा का परखच्चा निकल गया और क्रूजर कार में आग लग गई. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव में जुटे.

कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी से लोग सांगली के तासगांव तालुका के सावरदे आ रहे थे. लोग शादी के लिए दो क्रूजर में सवार होकर बुधवार शाम को सांगली पहुंच रहे थे. इसी समय जम्भुलवाड़ी गांव के पास क्रूजर ने निजी ट्रैवल्स को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में क्रूजर कार का अगला हिस्सा बस के पीछे घुस गया.

दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई. दुर्घटना के बाद क्रूजर में आग भी लग गई लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायरमैन ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल नागरिकों को प्राथमिक इलाज के लिए धलगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए बाद में घायल लोगों को मिराज के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- नागपुर में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत

सड़क हादसा

सांगली: जिले के जम्भुलवाड़ी इलाके में बीजापुर गुहागर हाईवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में क्रूजर कार ने निजी ट्रैवल बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से 11 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर के अगले हिस्सा का परखच्चा निकल गया और क्रूजर कार में आग लग गई. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव में जुटे.

कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी से लोग सांगली के तासगांव तालुका के सावरदे आ रहे थे. लोग शादी के लिए दो क्रूजर में सवार होकर बुधवार शाम को सांगली पहुंच रहे थे. इसी समय जम्भुलवाड़ी गांव के पास क्रूजर ने निजी ट्रैवल्स को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में क्रूजर कार का अगला हिस्सा बस के पीछे घुस गया.

दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को बाहर निकालने में काफी दिक्कत हुई. दुर्घटना के बाद क्रूजर में आग भी लग गई लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायरमैन ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल नागरिकों को प्राथमिक इलाज के लिए धलगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बेहतर चिकित्सा के लिए बाद में घायल लोगों को मिराज के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- नागपुर में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत
Last Updated : Apr 18, 2024, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.