अमरोहा : नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में ज्वैलरी कारोबारी और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया. शनिवार की सुबह कमरे में दोनों की खून से सनी लाश मिली. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी समेत कई बड़े अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. डबल मर्डर के बाद व्यापारियों में नाराजगी है.
बेटी को लिया था गोद, पत्नी की हो चुकी है मौत : नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला कटरा गुलाम है. यहां पर ज्वैलरी कारोबारी योगेश चंद्र (67) अपनी बेटी सृष्टि के साथ रहते थे. सृष्टि उनकी गोद ली हुई बेटी थी. तीन साल पहले ही उन्होंने सृष्टि को गोद लिया था. कारोबारी की पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी. योगेश की ज्वैलरी की बड़ी दुकान है. योगेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भी थे. योगेश के परिवार में बेटा इशांत और बहू मानसी हैं. बेटा दिल्ली में ही कारोबार करता है. वहां उसकी गत्ते की फैक्ट्री है. दो से तीन दिन बेटा परिवार समेत घर आया था. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि योगेश चंद्र के घर एक महिला खाना बनाने आती थी. परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
बेटे और और बहू को नहीं लगी भनक : शुक्रवार की देर रात परिवार घर में सोया था. योगेश का घर सीसीटीवी कैमरों से लैस है. रात में इशांत का परिवार मकान के दूसरे हिस्से में सोया था. जबकि योगेश और सृष्टि दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात में किसी समय गला काटकर पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई. शनिवार की सुबह दोनों की खून से सनी लाश कमरे में मिलीं. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. वहीं घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. पुलिस की प्राथमिक जांच में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. वहीं घर में डबल मर्डर के बाद बेटे-बहू को इसकी भनक न लगने पर भी कई सवाल खडे़ हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : तीन साल से लापता युवती, पुलिस और SIT नाकाम, DGP की सफाई और अब CBI को जांच; पढ़िए HC का ताजा आदेश