जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में नकाबपोश बदमाश ने दुकान के अंदर घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दी थी. कारोबारी का इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की शाम को हुई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें बदमाश कारोबारी को गोली मारकर भागते नजर आ रहा है.
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पट्टी नरेंद्रपुर बाजार के चककुतुबुही में गुरुवार की शाम को बेखौफ नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुसकर हार्डवेयर कारोबारी लाल बहादुर सोनी को गोली मार दी थी. एक गोली कंधे को चीरते हुए निकल गई थी, जबकि दूसरी गोली पेट में लगी. घटना से बाजार में अफरातफरी मच गई थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल व्यापारी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां से हालत गंभीर होने पर कारोबारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया
एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया था. सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहीं हैं. पुलिस ने घटना नें शामिल एक आरोपी छोटू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें बदमाश कारोबारी को गोली मारता हुआ दिखाई दे रहे है. बाहर एक बदमाश और है. वारदात के बाद दोनों बदमाश बाहर की तरफ भागते दिखाई दे रहे हैं.
बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर