ETV Bharat / bharat

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जम्मू कश्मीर के छह युवक हिरासत में, 15 दिन से बिना आईडी के रह रहे थे - राम मंदिर 2024

अयोध्या में सोमवार (कल) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. पुलिस हर जिले में होटलों आदि में तलाशी अभियान चला रही है. संभल में पुलिस ने जम्मू कश्मीर के छह युवकों को हिरासत (Sambhal Police Jammu Kashmir youth) में लिया है.

े्पि
ि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 2:08 PM IST

पुलिस ने जम्मू कश्मीर के छह युवकों को हिरासत में लिया है.

संभल : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार की रात पुलिस माल गोदाम रोड के पास धर्मशाला में चेकिंग करने पहुंची. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये सभी युवक 15 दिनों से बिना आईडी के ही रह रहे थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उनके सामान भी जब्त कर लिए गए हैं.

22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर पुलिस सक्रियता बरत रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जिले के सभी होटल और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चला रही है. शनिवार की रात जिले के चंदौसी सर्किल पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस माल गोदाम रोड के पास एक धर्मशाला में पहुंची. यहां जम्मू कश्मीर के 6 युवक ठहरे हुए थे. पुलिस ने नाम, पता और आईडी के बारे में जानकारी की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने उनके सामान कब्जे में ले लिए. पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंच गई.

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि चंदौसी के एक धर्मशाला से जम्मू कश्मीर के छह युवकों को हिरासत में लिया गया है. सभी युवक एक ही समुदाय के हैं. पिछले 15 दिन से धर्मशाला में रुके हुए थे. आईडी आदि नहीं होने की वजह से पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में लिया गया है. इन सभी के परिजनों को सूचित कर बुलाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी आई है कि यह सभी युवक यहां पर नौकरी की तलाश में रुके थे. इन सभी को नौकरी दिलाने के लिए एक शख्स ने यहां बुलाया था. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. इनके पास से कोई ऐसी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. जिससे किसी प्रकार का संदेह व्यक्त किया जा सके, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की अब तक 87 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

पुलिस ने जम्मू कश्मीर के छह युवकों को हिरासत में लिया है.

संभल : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. सभी जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. शनिवार की रात पुलिस माल गोदाम रोड के पास धर्मशाला में चेकिंग करने पहुंची. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये सभी युवक 15 दिनों से बिना आईडी के ही रह रहे थे. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. उनके सामान भी जब्त कर लिए गए हैं.

22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर पुलिस सक्रियता बरत रही है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जिले के सभी होटल और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चला रही है. शनिवार की रात जिले के चंदौसी सर्किल पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस माल गोदाम रोड के पास एक धर्मशाला में पहुंची. यहां जम्मू कश्मीर के 6 युवक ठहरे हुए थे. पुलिस ने नाम, पता और आईडी के बारे में जानकारी की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने उनके सामान कब्जे में ले लिए. पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंच गई.

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि चंदौसी के एक धर्मशाला से जम्मू कश्मीर के छह युवकों को हिरासत में लिया गया है. सभी युवक एक ही समुदाय के हैं. पिछले 15 दिन से धर्मशाला में रुके हुए थे. आईडी आदि नहीं होने की वजह से पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में लिया गया है. इन सभी के परिजनों को सूचित कर बुलाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी आई है कि यह सभी युवक यहां पर नौकरी की तलाश में रुके थे. इन सभी को नौकरी दिलाने के लिए एक शख्स ने यहां बुलाया था. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. इनके पास से कोई ऐसी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. जिससे किसी प्रकार का संदेह व्यक्त किया जा सके, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की अब तक 87 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त

Last Updated : Jan 21, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.