ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट, फ्लैट देने में देरी और करार तोड़ने का आरोप - Yuvraj Singh approached DELHI HC

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे. कोर्ट ने युवराज सिंह की याचिका पर एक रियल स्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया है. सिंह ने मामले को निपटाने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति की मांग की है. उन्होंने व्यक्तित्व अधिकारों के उल्लंघन और फ्लैट की डिलिवरी में देरी के आरोप लगाए हैं.

क्रिकेटर युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट
क्रिकेटर युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युवराज सिंह की एक रियल इस्टेट फर्म के खिलाफ फ्लैट देने में देरी और करार का उल्लंघन करने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए रियल इस्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने नोटिस जारी किया. युवराज सिंह ने अपनी याचिका में बिल्डर और उनके बीच मामले को निपटाने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि युवराज सिंह ने 2021 में बिल्डर एटोलाइट प्राइवेट लिमिटेड से एक फ्लैट बुक कराया था. फ्लैट दिल्ली के हौज खास में स्थित है. युवराज सिंह ने 2021 में करीब 14 करोड़ 10 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था.

याचिका में कहा गया है कि बिल्डर ने युवराज सिंह को नवंबर 2023 में फ्लैट का पजेशन लेटर दिया था. युवराज सिंह जब फ्लैट देखने गए तो उन्होंने पाया कि फ्लैट की क्वालिटी काफी घटिया है. याचिका में कहा गया है कि बिल्डर ने फ्लैट के निर्माण में अच्छी गुणवता युक्त सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया है. याचिका में कहा गया है कि फ्लैट की फिटिंग, फर्निशिंग,लाइटिंग और फिनिशिंग घटिया क्वालिटी की है. इसके अलावा बिल्डर ने तय समय से देरी से फ्लैट दिया है. युवराज सिंह ने फ्लैट को देने में देरी और उसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर मुआवजे की मांग की है.युवराज सिंह का प्रतिनिधित्व रिजवान लॉ एसोसिएट्स की तरफ से किया गया. अभी मामले में बिल्डर या कंपनी की तरफ से जवाब आना बाकी है.

ये भी पढ़ें : 3 जुलाई से सभी देशों की वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू, युवराज सिंह अफरीदी, गेल, ब्रेट ली आएंगे नजर -

इसके अलावा निजी अधिकारिकों के हनन को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि बिल्डर ने उनकी ब्रैंड वैल्यू का गलत इस्तेमाल किया है और बिल्डर ने एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया.बिल्डर और युवराज सिंह के बीच जो करार हुआ था उसके मुताबिक युवराज सिंह को बिल्डर के प्रोजेक्ट का प्रमोशन करना था. करार के मुताबिक ये प्रमोशन नवंबर 2023 के बाद नहीं होना था लेकिन बिल्डर उसके बाद भी ऐसा करता रहा. इस करार के खत्म होने के बावजूद बिल्डर युवराज सिंह के फोटोग्राफ का इस्तेमाल बिलबोर्ड, प्रोजेक्ट साईट, सोशल मीडिया और विभिन्न आलेखों में करता रहा.

ये भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज से की वीडियो कॉल पर बात, युवी बोले- ये तो बस शुरुआत है -

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युवराज सिंह की एक रियल इस्टेट फर्म के खिलाफ फ्लैट देने में देरी और करार का उल्लंघन करने के आरोपों पर सुनवाई करते हुए रियल इस्टेट कंपनी को नोटिस जारी किया है. जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच ने नोटिस जारी किया. युवराज सिंह ने अपनी याचिका में बिल्डर और उनके बीच मामले को निपटाने के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि युवराज सिंह ने 2021 में बिल्डर एटोलाइट प्राइवेट लिमिटेड से एक फ्लैट बुक कराया था. फ्लैट दिल्ली के हौज खास में स्थित है. युवराज सिंह ने 2021 में करीब 14 करोड़ 10 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था.

याचिका में कहा गया है कि बिल्डर ने युवराज सिंह को नवंबर 2023 में फ्लैट का पजेशन लेटर दिया था. युवराज सिंह जब फ्लैट देखने गए तो उन्होंने पाया कि फ्लैट की क्वालिटी काफी घटिया है. याचिका में कहा गया है कि बिल्डर ने फ्लैट के निर्माण में अच्छी गुणवता युक्त सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया है. याचिका में कहा गया है कि फ्लैट की फिटिंग, फर्निशिंग,लाइटिंग और फिनिशिंग घटिया क्वालिटी की है. इसके अलावा बिल्डर ने तय समय से देरी से फ्लैट दिया है. युवराज सिंह ने फ्लैट को देने में देरी और उसके निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर मुआवजे की मांग की है.युवराज सिंह का प्रतिनिधित्व रिजवान लॉ एसोसिएट्स की तरफ से किया गया. अभी मामले में बिल्डर या कंपनी की तरफ से जवाब आना बाकी है.

ये भी पढ़ें : 3 जुलाई से सभी देशों की वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू, युवराज सिंह अफरीदी, गेल, ब्रेट ली आएंगे नजर -

इसके अलावा निजी अधिकारिकों के हनन को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि बिल्डर ने उनकी ब्रैंड वैल्यू का गलत इस्तेमाल किया है और बिल्डर ने एमओयू की शर्तों का उल्लंघन किया.बिल्डर और युवराज सिंह के बीच जो करार हुआ था उसके मुताबिक युवराज सिंह को बिल्डर के प्रोजेक्ट का प्रमोशन करना था. करार के मुताबिक ये प्रमोशन नवंबर 2023 के बाद नहीं होना था लेकिन बिल्डर उसके बाद भी ऐसा करता रहा. इस करार के खत्म होने के बावजूद बिल्डर युवराज सिंह के फोटोग्राफ का इस्तेमाल बिलबोर्ड, प्रोजेक्ट साईट, सोशल मीडिया और विभिन्न आलेखों में करता रहा.

ये भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज से की वीडियो कॉल पर बात, युवी बोले- ये तो बस शुरुआत है -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.