रोहतास: जन आशीर्वाद यात्रा के हर रास्ते में पवन सिंह के फैंस समर्थक और कार्यकर्ता पलके बिछाए खड़े देखे गए. पवन सिंह के समर्थन में नारा लगाते देखे गए. तीन घंटे देर से चल रही दो दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत पावर स्टार पवन सिंह का हर तरफ लोग गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. उनके कई फैन्स तो गर्मी में भी घंटों उनका इंतजार करते दिखे.
'घर की शादी छोड़कर पवन सिंह को देखने आए हैं': पवन सिंह का इंतजार कर रही सीमा कुमारी ने कहा कि पवन सिंह को देखने के लिए काफी दूर से आए हैं. मेरे देवर की शादी है. आज तिलक जाना है. सबकुछ छोड़छाड़ कर पवन सिंह को देखने आए हैं.
"काफी देर से इंतजार कर रहे हैं. इस बार वोट देकर उन्हें (पवन सिंह) ही जिताना है. उनके गए गानों पर रील्स बनाती हूं."- सीमा कुमारी, पवन सिंह की प्रशंसक
![सीमा कुमारी, पवन सिंह की प्रशंसक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/bh-roh-02-road-show-bh10023_23042024152756_2304f_1713866276_528.jpg)
'पटना में रहते हैं.. पवन सिंह को देखना है': काराकाट संसदीय क्षेत्र से सीने स्टार पवन सिंह की बतौर निर्दलीय एंट्री से राजनीतिक बवंडर मचा है. यह सीट हॉट सीट बन चुका है. ऐसे में काराकाट में आज जिस तरह से भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, उसने एनडीए की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं पवन की एक और प्रशंसक अर्पिता कुमारी काफी दूर से उन्हें देखने पहुंची थीं.
"पवन सिंह को देखने आए हैं. पता चला है इधर से जाने वाले हैं. हम बिरेनिया से आए हैं, घर मेरा पटना है. कभी उनको देखे नहीं हैं लेकिन उनका हर गाना सुने हैं."-अर्पिता कुमारी, पवन सिंह की प्रशंसक
![अर्पिता कुमारी, पवन सिंह की प्रशंसक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/bh-roh-02-road-show-bh10023_23042024152756_2304f_1713866276_890.jpg)
पवन सिंह पर फूलों की बारिश: दअरसल भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से जाने जाने वाले गायक व अभिनेता पवन सिंह ने मां का आर्शीवाद लिया और काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की.काराकाट लोकसभा के दनवार से सन रूफ वाले कार में बैठ कर निकले और हर जगह कार में ही खड़े हो कर लोगों का अभिवादन किया. पवन सिंह के प्रशंसकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया.
![काराकाट में दिखा पवन सिंह के फैन्स का क्रेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-04-2024/bh-roh-02-road-show-bh10023_23042024152756_2304f_1713866276_764.jpg)
"इस बार सिर्फ पवन सिंह को ही जिताना है क्योंकि उनके टक्कर में कोई नहीं है. पवन सिंह इस क्षेत्र से जीतेंगे और यहां का विकास करेंगे."- आनंद सिंह,पवन सिंह की प्रशंसक