ETV Bharat / bharat

बिहार में 4 साल के मासूम की कोरोना से मौत, परिवार के साथ दिल्ली से शादी में शामिल होने आया था गांव - Corona infection in Bihar

Death Due To Corona In Rohtas: बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है. जहां रोहतास में कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. बच्चा अपने परिवार के साथ दिल्ली से पैतृक गांव चाचा की शादी में शामिल होने आया था. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में कोराना से मौत
रोहतास में कोराना से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 6:14 PM IST

रोहतास सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी

रोहतास: बिहार को रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गई है. बच्चा अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव चाचा की शादी में शामिल होने आया था. कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

रोहतास में कोराना से मौत: दरअसल, परिवार में शादी होने के कारण सभी लोग एसी कोच से दिल्ली से सासाराम आए थे. अपने पैतृक गांव आने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर होती गई. बच्चे को लेकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज ले गये. जहांं जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया.

जांच में बच्चा कोरोना संक्रमित: बताया जाता है कि परिवार के लोग बेहतर इलाज के लिए कहीं और ले जा रहे थे. तभी बच्चे की मौत हो गई. वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज में ही बच्चे की कोरोना की जांच की गई थी. जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया था.

"4 वर्षीय बच्चे के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है. जमुहार के नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. बच्चे की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच की जा रही है. गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है. बच्चा कोविड पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत क्या कोविड से हुई है? इसकी जांच की जाएगी. तब कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है."-डॉ केएन तिवारी, सिविल सर्जन, रोहतास

परिवार को 30 लोगों की हुई कोरोना जांच : बताया जाता है कि बच्चे के मौत के बाद गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा उक्त बच्चे के संपर्क में आए लगभग 30 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच ली गई है. परिवार के लोगों को अलर्ट किया गया है. बताया जाता है कि मृतक बच्चे के चाचा 23 फरवरी को तिलक समारोह था. जिसमे वह शामिल भी हुआ था. वहीं 3 मार्च को शादी सामरोह थी पर बच्चे की मौत से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें

रहें बेहद सावधान! बिहार में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

Bihar Corona Update: कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 100 से कम, 92 नए संक्रमित मिले

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर, NMCH में फिर एक महिला की मौत

Bihar Corona Update: बिहार में डराने लगा कोरोना, 7 माह के मासूम और बुजुर्ग की मौत से स्वास्थ्य विभाग चिंतित

रोहतास सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी

रोहतास: बिहार को रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मच गई है. बच्चा अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव चाचा की शादी में शामिल होने आया था. कोरोना संक्रमित बच्चे की मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

रोहतास में कोराना से मौत: दरअसल, परिवार में शादी होने के कारण सभी लोग एसी कोच से दिल्ली से सासाराम आए थे. अपने पैतृक गांव आने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर होती गई. बच्चे को लेकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज ले गये. जहांं जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया.

जांच में बच्चा कोरोना संक्रमित: बताया जाता है कि परिवार के लोग बेहतर इलाज के लिए कहीं और ले जा रहे थे. तभी बच्चे की मौत हो गई. वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज में ही बच्चे की कोरोना की जांच की गई थी. जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया था.

"4 वर्षीय बच्चे के कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है. जमुहार के नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. बच्चे की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच की जा रही है. गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है. बच्चा कोविड पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत क्या कोविड से हुई है? इसकी जांच की जाएगी. तब कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है."-डॉ केएन तिवारी, सिविल सर्जन, रोहतास

परिवार को 30 लोगों की हुई कोरोना जांच : बताया जाता है कि बच्चे के मौत के बाद गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा उक्त बच्चे के संपर्क में आए लगभग 30 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच ली गई है. परिवार के लोगों को अलर्ट किया गया है. बताया जाता है कि मृतक बच्चे के चाचा 23 फरवरी को तिलक समारोह था. जिसमे वह शामिल भी हुआ था. वहीं 3 मार्च को शादी सामरोह थी पर बच्चे की मौत से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें

रहें बेहद सावधान! बिहार में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

Bihar Corona Update: कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 100 से कम, 92 नए संक्रमित मिले

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर, NMCH में फिर एक महिला की मौत

Bihar Corona Update: बिहार में डराने लगा कोरोना, 7 माह के मासूम और बुजुर्ग की मौत से स्वास्थ्य विभाग चिंतित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.