रायपुर/ बेमेतरा: बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट में घायल लोगों को इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल लाया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट में घायलों का हाल-चाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम मेकाहारा अस्पताल पहुंची. लोगों ने घटना का आंखों देखा हाल ईटीवी भारत के साथ शेयर किया.
घायलों ने बयां किया आंखों देखा हाल: धमाके में घायल मनोहर ने बताया कि, " अचानक धमाका हुआ. उसके बाद क्या हुआ पता नहीं चला. धमाका इतना जोरदार था कि 500 मीटर दूर तक भूकंप के झटके जैसे लोगों ने महसूस किए.वहीं, एक अन्य घायल इंद्रकुमार ने भी विस्फोट का मंजर को लेकर कहा कि, "धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ समझ ही नहीं आया. जब तक हम लोग होश में आए बहुत सारी चीजें खत्म हो चुकी थी."
6 मरीजों को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया गया है. सभी का इलाज इमरजेंसी आपात चिकित्सा में चल रहा है. अलग-अलग विभागों में घायलों का इलाज चल रहा है. एक गंभीर रूप से घायल की रास्ते में मौत हो गई थी, जिसको पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया गया है.-शुभ्रा सिंह ठाकुर, पीआरओ, मेकाहारा रायपुर
एक की रास्ते में हुई मौत: बताया जा रहा है कि जिन लोगों को रायपुर इलाज के लिए लाया गया है. उनमें सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. हालांकि इन घायलों में एक व्यक्ति कि रास्ते में ही मौत हो गई थी. हालांकि चिकित्सकों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बेमेतरा ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को देखने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी मेकाहारा अस्पताल पहुंचे.
बेमेतरा ब्लास्ट मामले में सात घायलों को रायपुर लाया गया जिसमें से एक की मौत रास्ते में ही हो गई. 6 घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में चल रहा है. जिनका अच्छे से उपचार हॉस्पिटल में हो रहा है और सभी खतरे से बाहर है. एक घायल को पैर में ज्यादा चोट लगी है. बाकी को छोटी-मोटी चोट लगी है जिनका इलाज किया जा रहा है. राज्य सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है और मरीजों को राहत देने का काम कर रही है.- श्रीचंद सुन्दरानी, पूर्व विधायक, बीजेपी
बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुआ हादसा: बेमेतरा में शनिवार को बारूद फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. ब्लास्ट में 1 मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का रायपुर में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि मलबे में और भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.