कोरबा: शहर के रजगामार रोड पर जिला पुलिस लाइन में आरक्षक ने खुदकुशी कर ली. आरक्षक का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. सुसाइड करने वाले आरक्षक का नाम नवीन खलखो है. कुछ साल पहले ही वो आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ था.
सीएसईबी चौकी में पदस्थ था आरक्षक : मृतक आरक्षक नवीन खलखो सीएसईबी चौकी में पदस्थ था. आरक्षक रोज की तरह ही अपने काम पर था. पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास आरक्षक ने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस लाइन में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी रहते हैं. सबसे पहले साथी पुलिसकर्मियों ने ही आरक्षक खलको के कमरे में उसका शव फंदे पर लटकते हुए देखा.
पुलिस लाइन में आरक्षक नवीन खलखो ने आत्महत्या की है. वैधानिक कार्रवाई और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है. कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों व अन्य का बयान दर्ज कर रही है.- किरण गुप्ता, सिविल लाइन थाना प्रभारी
पुलिस महकमा के लिए बुरे दिन : दो दिन पहले रविवार को कुसमुंडा थाने में पदस्थ एएसआई राकेश गुप्ता के निवास स्थान पर चोरों ने लाखों की चोरी की थी. इसका सुराग अब तक नहीं मिला है. पुलिस कर्मी के घर ही चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद मंगलवार को सीएसईबी चौकी में पदस्थ आरक्षक नवीन खालको द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आई है. बीते कुछ दिनो से कोरबा जिले के पुलिस महकमें में काफी विपरीत घटनाएं सामने आई हैं.
पारिवारिक कलह की बात आई सामने: आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. पुलिस की जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट होगा. बताया जा रहा है कि नवीन पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह की वजह से परेशान थे. संभवत: यही उनके आत्महत्या के पीछे का कारण है.