देहरादून (उत्तराखंड): लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पांचों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. बैठक में सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से सुझाव लिए.
बैठक राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सभी लोकसभा सीटों पर गहनता से विचार मंथन किया गया. इस मौके पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रही. बैठक में सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से सुझाव लिए.
बताया जा रहा है कि पांचों लोकसभा प्रत्याशियों के चयन पर पुनर्विचार होगा, सभी लोकसभा सीटों पर गहन विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया है कि आम सहमति के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पूरी एकजुटता के साथ लड़ा जाएगा. गौर हो कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस मामले में कांग्रेस बीजेपी से पीछे चल रही है. बीजेपी ने अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल कर दिए हैं. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट से अजय टम्टा, नैनीताल उधमसिंहनगर सीट से अजय भट्ट, टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह को बीजेपी ने एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ें-
खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब