रायपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,छ्त्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सिद्धारमैय्या, रजनी पाटिल,रंजीत रंजन, रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, गुरु रुद्रकुमार जयसिंह अग्रवाल समेत 40 नेता शामिल हैं.
11 लोकसभा सीटों पर करेंगे धुआंधार प्रचार : छत्तीसगढ़ के ये स्टार प्रचारक 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है.इस सूची में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के कांग्रेस लीडर्स के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में राजब्बर, अलका लांबा, भक्त चरणदास, आकाश शर्मा, कुमारी शैलजा,इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार,सप्तगिरी शंकर उल्का,बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी,अजय सिंह राहुल,विजय जांगिड़,वाईएस शर्मिला रेड्डी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान : पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है. ऐसे में बस्तर लोकसभा सीट पर 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इस समय सीमा में यदि किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया तो सभी 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे.
द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल को होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा.