नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. कांग्रेस की पहली लिस्ट में राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले को सकोली, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी से मैदान में उतारा गया है.
पार्टी ने पहली सूची में 25 मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा है. विपक्षी पार्टी ने पूर्व मंत्री नितिन राउत और बालासाहेब थोराट को क्रमशः नागपुर उत्तर और संगमनेर से, ज्योति एकनाथ गायकवाड़ को धारावी, अमित देशमुख को लातूर शहर और धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से मैदान में उतारा है.
मोहम्मद आरिफ नसीम खान को चांदिवली, असलम शेख को मलाड पश्चिम, रंजीत कांबले को देवली और विकास ठाकरे को नागपुर पश्चिम से मैदान में उतारा गया है. जलगांव जिले के रावेर में पार्टी ने मौजूदा विधायक शिरीष चौधरी के बेटे धनंजय चौधरी को मैदान में उतारा है. मुजफ्फर हुसैन को ठाणे जिले के मीरा भयंदर से मैदान में उतारा गया है.
भोकर में कांग्रेस की तृप्ति कोंडेकर का मुकाबला भाजपा की श्रीजया चव्हाण से होगा, जो राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण की बेटी हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री हैं और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. चव्हाण की रिश्तेदार मीनल खतगांवकर को कांग्रेस ने नायगांव से मैदान में उतारा है, जबकि प्रफुल गुडाधे नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
Congress releases first list of 48 candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyElections2024
— ANI (@ANI) October 24, 2024
Praful Vinodrao Gudadhe to contest from Nagpur South West, Aslam R. Shaikh to contest from Malad West, Vijay Namdevrao Wadettiwar to contest from Brahmapuri, Prithviraj Chavan to… pic.twitter.com/LHFpXlIqo2
कांग्रेस ने पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल और सुनील देशमुख को क्रमश: गोंदिया और अमरावती से टिकट दिया है. दोनों भाजपा में चले गए थे, लेकिन हाल ही में कांग्रेस में वापस आ गए हैं. ज्योति गायकवाड़ मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ की बहन हैं, जो 2024 के आम चुनावों में मुंबई उत्तर मध्य से लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले चार बार धारावी विधायक रहीं.
अमित और धीरज देशमुख पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं. यह सूची कांग्रेस, एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा यह घोषणा किए जाने के एक दिन बाद आई है कि वे 20 नवंबर को होने वाले चुनावों में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
हालांकि, अंतिम समझौते पर मुहर लगाने के लिए विचार-विमर्श अभी भी जारी है. तीनों सहयोगी दल कुल 288 में से शेष 33 सीटों को आपस में और छोटी पार्टियों के बीच साझा करने पर चर्चा कर रहे हैं. यहां शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि 288 सीटों में से 270 पर आम सहमति बन गई है.
राउत ने कहा, "हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, सीपीआई (एम), सीपीआई और आप को शामिल करेंगे. शेष सीटों के लिए अभी भी चर्चा चल रही है. हम सौहार्दपूर्ण तरीके से 270 सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं. महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है." वहीं, पटोले ने कहा कि शेष सीटें छोटी पार्टियों को दी जाएंगी.
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की जगह कांग्रेस ने पाकुड़ से उनकी पत्नी निसत आलम को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/FhZLp1rBwX
— INCJharkhand (@INCJharkhand_) October 24, 2024
वहीं डाल्टनगंज से पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को फिर से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने. बिश्रामपुर सीट से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने झारखंड चुनाव के लिए इससे पहले जारी की अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: तीन घंटे तक माथापच्ची! सुलझ गया महायुति में सीटों पर फंसा पेंच, बागियों पर अमित शाह की नजर; ये हुए फैसले