ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 5 सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए किसे मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, राजस्थान की 6 सीटों पर कांग्रेस ने अपनी स्थिति आज साफ कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है.

CANDIDATES NAMES FOR LOK SABHA
CANDIDATES NAMES FOR LOK SABHA
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 10:03 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है. आज जारी सूची में श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को मैदान में उतारा गया है. वहीं, हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर-जैसलमेर से प्रत्याशी बनाया गया है. जयपुर से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह पाली से संगीता बेनीवाल को और बारां-झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया गया है. गठबंधन के तहत सीकर सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है.

भाजपा से कांग्रेस में आए गुंजल का नाम नहीं : हाड़ौती के फायर ब्रांड नेता प्रहलाद गुंजल ने आज दिन में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. हालांकि, आज जारी सूची में प्रहलाद गुंजल का नाम नहीं है. फिलहाल, कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में संभावना है कि आगामी सूची में उनके टिकट पर फैसला हो सकता है.

इसे भी पढ़ें. तीन लोकसभा सीटों के लिए बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी, भगवान सिंह बाबा ने किया नामों का ऐलान

सीकर से कॉमरेड अमराराम लड़ सकते हैं चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस के तीन सीटों पर अन्य दलों से गठबंधन की चर्चा थी. फिलहाल पार्टी ने सीकर सीट पर अपनी स्थिति साफ करते हुए यह सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ने की घोषणा की है. अब सीपीआई-एम की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी तय किया जाएगा. संभावना है कि कॉमरेड अमराराम को सीपीआई-एम-कांग्रेस गठबंधन से सीकर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

अब तक 15 प्रत्याशी घोषित, एक सीट गठबंधन में : कांग्रेस ने बीते दिनों 10 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. अब आज पांच और सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. कुल 15 सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि एस सीट गठबंधन के लिए छोड़ी है. अब कांग्रेस को 9 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने हैं.

पहले एक अब दो महिलाओं को टिकट : कांग्रेस ने राजस्थान की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी बीते दिनों घोषित किए थे. इनमें एकमात्र महिला उम्मीदवार भरतपुर से संजना जाटव थीं. आज पार्टी ने पांच सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इनमें दो महिलाओं को जगह मिली है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को पाली से और प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को झालावाड़-बारां से मैदान में उतारा गया है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है. आज जारी सूची में श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को मैदान में उतारा गया है. वहीं, हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर-जैसलमेर से प्रत्याशी बनाया गया है. जयपुर से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह पाली से संगीता बेनीवाल को और बारां-झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया को टिकट दिया गया है. गठबंधन के तहत सीकर सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है.

भाजपा से कांग्रेस में आए गुंजल का नाम नहीं : हाड़ौती के फायर ब्रांड नेता प्रहलाद गुंजल ने आज दिन में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. हालांकि, आज जारी सूची में प्रहलाद गुंजल का नाम नहीं है. फिलहाल, कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में संभावना है कि आगामी सूची में उनके टिकट पर फैसला हो सकता है.

इसे भी पढ़ें. तीन लोकसभा सीटों के लिए बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी, भगवान सिंह बाबा ने किया नामों का ऐलान

सीकर से कॉमरेड अमराराम लड़ सकते हैं चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस के तीन सीटों पर अन्य दलों से गठबंधन की चर्चा थी. फिलहाल पार्टी ने सीकर सीट पर अपनी स्थिति साफ करते हुए यह सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ने की घोषणा की है. अब सीपीआई-एम की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी तय किया जाएगा. संभावना है कि कॉमरेड अमराराम को सीपीआई-एम-कांग्रेस गठबंधन से सीकर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

अब तक 15 प्रत्याशी घोषित, एक सीट गठबंधन में : कांग्रेस ने बीते दिनों 10 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. अब आज पांच और सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. कुल 15 सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि एस सीट गठबंधन के लिए छोड़ी है. अब कांग्रेस को 9 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने हैं.

पहले एक अब दो महिलाओं को टिकट : कांग्रेस ने राजस्थान की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी बीते दिनों घोषित किए थे. इनमें एकमात्र महिला उम्मीदवार भरतपुर से संजना जाटव थीं. आज पार्टी ने पांच सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इनमें दो महिलाओं को जगह मिली है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को पाली से और प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को झालावाड़-बारां से मैदान में उतारा गया है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.