ETV Bharat / bharat

चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप - Congress on PM Modi Interview - CONGRESS ON PM MODI INTERVIEW

Congress on PM Modi Interview: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को 8,200 करोड़ रुपये मिले. अब वो कह रहे हैं कि ये आंकड़े उनकी वजह से सामने आए. जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने हर संभव प्रयास किया कि जानकारी बाहर न आए.

JAIRAM RAMESH PM MODI
जयराम रमेश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बॉन्ड योजना का बचाव करने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को गैर-कानूनी करार नहीं दिया होता, तो किसी को पता ही नहीं चलता कि किस ने चंदा दिया और किस को गया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी समय तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से कहा कि जानकारी न मुहैया कराएं.

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को 8,200 करोड़ रुपये मिले. अब वो कह रहे हैं कि ये आंकड़े उनकी वजह से सामने आए. यह सुप्रीम कोर्ट की वजह से हुआ, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि जानकारी बाहर न आए.

कांग्रेस सांसद और केरल के तिरुवनंतपुरम से पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने के फैसले पर लोगों को पछतावा होगा. लेकिन मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इससे भाजपा को पछताना पड़ेगा, क्योंकि इससे जबरन वसूली और भ्रष्टाचार दोनों को उजागर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने पर बोले पीएम मोदी- हर किसी को होगा पछतावा, देश में बढ़ेगा काला धन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बॉन्ड योजना का बचाव करने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को गैर-कानूनी करार नहीं दिया होता, तो किसी को पता ही नहीं चलता कि किस ने चंदा दिया और किस को गया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी समय तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से कहा कि जानकारी न मुहैया कराएं.

जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को 8,200 करोड़ रुपये मिले. अब वो कह रहे हैं कि ये आंकड़े उनकी वजह से सामने आए. यह सुप्रीम कोर्ट की वजह से हुआ, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि जानकारी बाहर न आए.

कांग्रेस सांसद और केरल के तिरुवनंतपुरम से पार्टी उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने के फैसले पर लोगों को पछतावा होगा. लेकिन मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इससे भाजपा को पछताना पड़ेगा, क्योंकि इससे जबरन वसूली और भ्रष्टाचार दोनों को उजागर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने पर बोले पीएम मोदी- हर किसी को होगा पछतावा, देश में बढ़ेगा काला धन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.