ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार - Rajya Sabha bypoll in Telangana

Abhishek Manu Singhvi, कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना में राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें राज्यसभा के लिए हिमाचल प्रदेश में इसी साल हुए चुनाव में सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था.

Abhishek Manu Singhvi
अभिषेक मनु सिंघवी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 14, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 6:43 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना से राज्यसभा के लिए आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि बीआरएस सांसद के. केशव राव के इस्तीफा दिए जाने के साथ ही कांग्रेस में शामिल होने से यह सीट खाली हुई थी. हालांकि राव का अभी दो साल का कार्यकाल बचा था. हालांकि सिंघवी के लिए सुरक्षित सीट करने के लिए तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस अपनी ताकत पर निर्भर करेगी. गौरतलब है कि राज्यसभा का उप चुनाव 3 सिंतबर को होना है. ऐसे में विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के बल पर पार्टी को खाली सीट जीतने के साथ ही राज्यसभा में अपनी सदस्यों की संख्या को 27 तक पहुंचा देने का भरोसा है.

गौरतलब है कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में फरवरी में हुए राज्यसभा के चुनाव में सिंघवी को पराजय का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं सिंघवी कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग के कारण चुनाव हार गए थे. उस दौरान कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि उस समय उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के समर्थित उम्मीदवार हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिले थे, इस वजह से चुनाव में पर्ची से विजेत का फैसला किया गया. इसमें सिंघवी के नाम की पर्ची निकली थी, लेकिन इस चुनाव में पर्ची निकलने वाले उम्मीदवार को हारा माना जाता है.

ये भी पढ़ें - अभिषेक मनु सिंघवी मेरे लिए भगवान समान, उन्होंने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया: सिसोदिया

नई दिल्ली : कांग्रेस ने तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना से राज्यसभा के लिए आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि बीआरएस सांसद के. केशव राव के इस्तीफा दिए जाने के साथ ही कांग्रेस में शामिल होने से यह सीट खाली हुई थी. हालांकि राव का अभी दो साल का कार्यकाल बचा था. हालांकि सिंघवी के लिए सुरक्षित सीट करने के लिए तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस अपनी ताकत पर निर्भर करेगी. गौरतलब है कि राज्यसभा का उप चुनाव 3 सिंतबर को होना है. ऐसे में विधानसभा में कांग्रेस के बहुमत के बल पर पार्टी को खाली सीट जीतने के साथ ही राज्यसभा में अपनी सदस्यों की संख्या को 27 तक पहुंचा देने का भरोसा है.

गौरतलब है कि इसी वर्ष हिमाचल प्रदेश में फरवरी में हुए राज्यसभा के चुनाव में सिंघवी को पराजय का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं सिंघवी कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग के कारण चुनाव हार गए थे. उस दौरान कांग्रेस के 6 और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. हालांकि उस समय उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के समर्थित उम्मीदवार हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिले थे, इस वजह से चुनाव में पर्ची से विजेत का फैसला किया गया. इसमें सिंघवी के नाम की पर्ची निकली थी, लेकिन इस चुनाव में पर्ची निकलने वाले उम्मीदवार को हारा माना जाता है.

ये भी पढ़ें - अभिषेक मनु सिंघवी मेरे लिए भगवान समान, उन्होंने इस कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया: सिसोदिया

Last Updated : Aug 14, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.