बेंगलुरु: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है, क्योंकि पीएम के पास जनादेश नहीं है.
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'एनडीए सरकार गलती से बनी है. पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. यह अल्पमत की सरकार है. यह सरकार कभी भी गिर सकती है. हम चाहेंगे कि यह चलती रहे. यह देश के लिए अच्छा है, हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि जो अच्छा चल रहा है उसे चलने नहीं देते. हालांकि, हम देश को मजबूत करने की दिशा में सहयोग करेंगे.
नीट परीक्षा मुद्दे पर पीएम को घेरा
इससे पहले उन्होंने नीट परीक्षा मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया और कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में फोरेंसिक जांच ही लाखों युवा छात्रों के भविष्य की रक्षा कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से 'नीट घोटाले को छुपाना' शुरू कर दिया है.
उन्होंने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि अगर नीट में पेपर लीक नहीं हुआ था तो - पेपर लीक के कारण बिहार में 13 आरोपियों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या पटना पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) ने शिक्षा माफिया और रैकेट में शामिल संगठित गिरोहों को पेपर के बदले 30 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के भुगतान का पर्दाफाश नहीं किया? क्या गुजरात के गोधरा में नीट-यूजी धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ नहीं हुआ है? जिसमें एक कोचिंग सेंटर चलाने वाला व्यक्ति, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति सहित तीन लोग शामिल हैं.
'लोगों को बेवकूफ बनाने कोशिश'
उन्होंने पूछा कि अगर मोदी सरकार के मुताबिक नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ तो फिर ये गिरफ्तारियां क्यों की गईं. खड़गे ने कहा, इससे क्या निष्कर्ष निकलता है? क्या मोदी सरकार पहले देश के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही थी या अब? मोदी सरकार ने 24 लाख युवाओं की आकांक्षाओं को कुचल दिया है.
यह भी पढ़ें- नीट में 'पैसे दो, पेपर लो' का खेल हुआ है : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे