देहरादूनः मॉनसून सीजन में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. ये सिलसिला हर साल जारी रहता है. वहीं ये मुद्दा संसद में भी गूंजा है. लेकिन खास बात ये है कि इस गंभीर विषय पर चिंता उत्तराखंड से संसद पहुंचे भाजपा सांसदों ने नहीं बल्कि किसी अन्य राज्य की कांग्रेस सांसद ने जताई है. जिसका उत्तराखंड से कोई ताल्लुख नहीं है. इस बात पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
उत्तराखंड समेत हिमायली राज्यों में मॉनसून में लैंडस्लाइड के कारण हर साल मार्ग क्षतिग्रस्त होना, आवासीय मकान और दुकानों में मलबा घुसने से नुकसान पहुंचना, नदियों का रूख बदलना और जनहानि की घटनाएं रिकॉर्ड की जाती हैं. हर साल मॉनसून सीजन से पहले सरकार इन घटनाओं को रोकने और कम से कम नुकसान हो, इसके लिए प्लान तैयार कर धरातल पर उतारती है. लेकिन उसके बावजूद भी लैंडस्लाइड और भू-धंसाव की घटना लगातार बढ़ रही है. हालांकि, एक बड़ा तबका इसका कारण पहाड़ों में हो विकास के नाम पर अंधाधुंध मशीनों के प्रयोग को भी मानता है.
विकास के नाम पर प्रकृति और हिमालय का दोहन चिंताजनक है।
— Congress (@INCIndia) August 7, 2024
बढ़ते लैंडस्लाइड, बादल फटना, जंगलों में आग और सूखते जल स्त्रोत चिंता की बात हैं।
देश के कई राज्यों में आई आपदाओं के चलते भारी नुकसान हुआ है।
ये जलवायु परिवर्तन का प्रभाव नहीं हैं, बल्कि ये मानव निर्मित आपदा हैं।
: हिमालय… pic.twitter.com/WOEaKcL4r8
रंजीत रंजन का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मुद्दे पर अक्सर बड़ी बहस छिड़ी रहती है. एक पक्ष- पहाड़ को विकास की जरूरत की बात को बल देता है तो दूसरा पक्ष-विकास के नाम पर पहाड़ का सीना चीरने की दुहाई देता है. इन दिनों भी ये मुद्दा एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर बड़ा बहस का विषय बन गया है. ये वीडियो कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन का है जो संसद में हिमालयी राज्यों में मॉनसून सीजन के दौरान होने वाली सबसे बड़ी परेशानी के लिए पैरवी कर रही हैं.
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में रंजीत रंजन संसद में प्रकृति और हिमालय के दोहन पर चिंता जाहिर कर रही हैं. वह कह रही हैं, 'बढ़ती लैंडस्लाइड, बादल फटना, जंगलों में आग, सूखते जलस्त्रोत और हिमायल क्षेत्रों में तेजी से मिट्टी का कटना चिंताजनक है. 2013 में केदारनाथ, 2021 में ऋषिगंगा त्रासदी, जोशीमठ मकानों का धंसना, उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्लखन जिसके कारण यात्रा रोकनी पड़ी के साथ ही केदारनाथ में रेस्क्यू अभी तक बड़ी घटनाओं के जरिए सामने आया है'.
मंत्री जी ने बताया है कि तराई और पहाड़ी में कहां-कहां वन बढ़ रहे हैं और कहां-कहां कम हो रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 8, 2024
डेटा में साफ दिख रहा है कि तकरीबन सभी पहाड़ी क्षेत्रों में वन क्षेत्र घट रहा है, जबकि अधिकतर प्रोजेक्ट भी वन क्षेत्रों में ही हैं।
तो क्या ये सही है कि:
• एक तरफ हम वन बचाने की… pic.twitter.com/TGrGHW1CSF
रंजीत रंजन ने आगे कहा कि, ये जलवायु परिवर्तन का प्रभाव नहीं है. बल्कि मैं कहूंगी कि ये मैन मेड आपदाएं हैं जिनके बारे में हम सभी को बहुत गंभीरता से चिंताए करनी चाहिए. इसके बाद उन्होंने चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना को अवैज्ञानिक अनियंत्रित मनमानी जैसी विकास नीतियों को 'आग में घी' का काम करना करार दिया. इसके अलावा भी रंजीत रंजन कई मुद्दों पर अपनी बातें रख रही हैं.
कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का ये पूरा वीडियो 3.04 मिनट का है. वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. नेशनल कांग्रेस ने भी इस वीडियो को अलग-अलग टुकड़ों में अपने एक्स हैंडल में अलग-अलग कैप्सन के साथ शेयर किया है. जिसे रंजीत रंजन के रीपोस्ट किया है. वीडियो में रंजीत रंजन कई बार सरकार को उनकी ही विकासशील योजना के जरिए तीखे तंज भी कसते नजर आ रही हैं.
BJP सांसदों पर हो रहे कटाक्ष: वहीं सोशल मीडिया पर एक बहस ये भी छिड़ी है कि जो मुद्दे कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन, जो कि ना तो उत्तराखंड से हैं और न ही उन्हें उत्तराखंड की कोई जिम्मेदारी दी गई है, ने इतने गंभीरता से संसद में उठाए हैं. उतने गंभीर उत्तराखंड के सांसद क्यों नहीं हैं?
चारधाम योजना में 100 किमी. का जो स्ट्रेच बचा है, वह इको सेंसिटिव ज़ोन है।
— Congress (@INCIndia) August 7, 2024
अगर उसमें 10 से 12 मीटर का चौड़ीकरण न भी किया जाए तो आवागमन सुरक्षित रहेगा, क्योंकि यही एक स्ट्रेच है, जिसमें मां गंगा अपने प्राकृतिक रूप में बहती हैं।
लेकिन इस मामले में BRO ने सड़क मंत्रालय, रक्षा… pic.twitter.com/GdYH7w1Yhn
हालांकि, उत्तराखंड से नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा अजय भट्ट और उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट मॉनसून सत्र के दौरान उत्तराखंड में भू-कटाव और फॉरेस्ट फायर की समस्या उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः संसद में गूंजा उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर का शोर, अजय भट्ट ने उठाया मुद्दा, विशेष पैकेज की मांग की
ये भी पढ़ेंः महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में उठाया उत्तराखंड वनाग्नि का मुद्दा, फॉरेस्ट फायर को आपदा सूची में शामिल करने की मांग