ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के इस लोकसभा उम्मीदवार को कोर्ट में करना पड़ा सरेंडर, जानिए क्या है मामला - Divyanshu Budhiraja Surrendered

Divyanshu Budhiraja Surrendered: करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को पंचकूला कोर्ट से जमानत मिल गई है. अदालत ने उन्हें एक मामले में भगोड़ा घोषित किया था, जिसके बाद उन्हें सरेंडर करना पड़ा. आइये आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

Divyanshu Budhiraja Surrendered
कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया सरेंडर. (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 4:19 PM IST

Updated : May 3, 2024, 9:19 PM IST

कांग्रेस के इस लोकसभा उम्मीदवार को कोर्ट में करना पड़ा सरेंडर. (वीडियो- ईटीवी भारत)

पंचकूला: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को पंचकूला कोर्ट ने जमानत दे दी है. दिव्यांशु शुक्रवार को अदालत के सामने सरेंडर करने पहुंचे. 2018 के एक मामले में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. इस मामले में उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके केस खत्म करने मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिलने के बाद सरेंडर करना पड़ा.

संविधान की किताब लेकर पहुंचे कोर्ट

दिव्यांशु बुद्धिराजा हाथ में संविधान की किताब लेकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे. हलांकि आत्मसमर्पण के बाद उन्हें जमानत मिल गई. 2 मई को दिव्यांशु बुद्धिराजा की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने पहले उनकी याचिका खारिज कर दी लेकिन पुनर्विचार के बाद कोर्ट 7 मई को सुनवाई के लिए राजी हो गया लेकिन उन्हें निचली कोर्ट के सामने सरेंडर करने को कहा. दिव्यांशु बुद्धिराजा के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो 7 मई से पहले पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर देंगे.

दिव्यांशु बुद्धिराजा पर क्या है मामला

कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ 2018 में उस समय मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर बिना अनुमति लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाने का मामला दर्ज किया गया था. पंचकूला के सेक्टर 14 के थाने में धारा 174A के तहत ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की रिपोर्ट में बुद्धिराजा को लापता बताया गया है. करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्हें भगोड़ा करार दे दिया गया.

बुद्धिराजा ने अपने खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट और पुलिस की एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अपील की लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद आज 3 मई को उन्होंने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हलांकि आत्मसमर्पण के तुरंद बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. अब उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के लिए 7 मई को सुनवाई होगी.

करनाल सीट से मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार

करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उम्मीदवार हैं. पार्टी ने उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दिलाकर लोकसभा के मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मनोहर लाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया है. करनाल सीट पर पिछले 2 बार से बीजेपी जीत रही है. 2014 में अश्विनी चोपड़ा और 2019 में संजय भाटिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस से 'टिकट' मिलते ही दिव्यांशु बुद्धिराजा भगोड़ा करार, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गुहार
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के करनाल लोकसभा उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को करना होगा कोर्ट में सरेंडर, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
ये भी पढ़ें- करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

कांग्रेस के इस लोकसभा उम्मीदवार को कोर्ट में करना पड़ा सरेंडर. (वीडियो- ईटीवी भारत)

पंचकूला: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को पंचकूला कोर्ट ने जमानत दे दी है. दिव्यांशु शुक्रवार को अदालत के सामने सरेंडर करने पहुंचे. 2018 के एक मामले में उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. इस मामले में उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके केस खत्म करने मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिलने के बाद सरेंडर करना पड़ा.

संविधान की किताब लेकर पहुंचे कोर्ट

दिव्यांशु बुद्धिराजा हाथ में संविधान की किताब लेकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे. हलांकि आत्मसमर्पण के बाद उन्हें जमानत मिल गई. 2 मई को दिव्यांशु बुद्धिराजा की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने पहले उनकी याचिका खारिज कर दी लेकिन पुनर्विचार के बाद कोर्ट 7 मई को सुनवाई के लिए राजी हो गया लेकिन उन्हें निचली कोर्ट के सामने सरेंडर करने को कहा. दिव्यांशु बुद्धिराजा के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो 7 मई से पहले पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर देंगे.

दिव्यांशु बुद्धिराजा पर क्या है मामला

कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ 2018 में उस समय मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल के खिलाफ बेरोजगारी को लेकर बिना अनुमति लिए फ्लेक्स बोर्ड लगाने का मामला दर्ज किया गया था. पंचकूला के सेक्टर 14 के थाने में धारा 174A के तहत ये मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की रिपोर्ट में बुद्धिराजा को लापता बताया गया है. करनाल से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्हें भगोड़ा करार दे दिया गया.

बुद्धिराजा ने अपने खिलाफ जारी गैरजमानती वारंट और पुलिस की एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अपील की लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद आज 3 मई को उन्होंने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हलांकि आत्मसमर्पण के तुरंद बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. अब उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने के लिए 7 मई को सुनवाई होगी.

करनाल सीट से मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार

करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उम्मीदवार हैं. पार्टी ने उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दिलाकर लोकसभा के मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मनोहर लाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को टिकट दिया है. करनाल सीट पर पिछले 2 बार से बीजेपी जीत रही है. 2014 में अश्विनी चोपड़ा और 2019 में संजय भाटिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस से 'टिकट' मिलते ही दिव्यांशु बुद्धिराजा भगोड़ा करार, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गुहार
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के करनाल लोकसभा उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को करना होगा कोर्ट में सरेंडर, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
ये भी पढ़ें- करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती
Last Updated : May 3, 2024, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.