हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण समाप्त होते ही, एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियों जीत का दावा करते दिख रही है. एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, ये नरेंद्र मोदी के एग्जिट पोल हैं.' उन्होंने दावा किया कि, जनता का एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें दे रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की रणनीति पर चर्चा को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की थी. एनसीपी के प्रमुख शरद पवार समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने आगे कहा कि, लोगों में कन्फ्यूजन दूर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन को कम से कम 295 प्लस सीटें मिलेंगी. वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, 'इंडिया गठबंधन की बैठक में पूर्वनिर्धारित एग्जिट पोल पर भाजपा और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बेनकाब करने का फैसला किया.'
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के बाद पोल एजेंसियों और मीडिया समूहों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के अनुमान जारी कर दिए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, केरल में एनडीए को 2-3 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 17-18 सीट और एलडीएफ को 0-1 सीट मिलती दिख रही है. इसी तरह कर्नाटक में एनडीए को 23-25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 2-4 और अन्नाद्रमुक को 0-2 सीट मिल सकती है. वहीं, एग्जिट पोल पर तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Exit Poll Result: उदय सामंत का दावा, 'विपक्ष की होगी हार...नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे पीएम'