ETV Bharat / bharat

हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात - BHOLE BABA NARAYAN SAKAR

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 3:13 PM IST

Rahul Gandhi To Visits Hathras: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जाएंगे, जहां वह भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

Rahul Gandhi To Visits Hathra
हाथरस जाएंगे राहुल गांधी (ANI)

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं, जहां एक धार्मिक सभा में हुई भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने दी. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. राहुल गांधी हाथरस जाएंगे और वहां घटना से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे.

इससे पहले घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 'सत्संग' में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीड़ित परिवारों को सहायता देने की अपील
उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार और प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट मिले और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए. इंडिया अलायंस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे बचाव कार्य में सहायता करें."

भोले बाबा के सत्संग में मची थी भगदड़
बता दें कि धार्मिक उपदेशक नारायण साकार हरि, जिन्हें 'भोले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लगभग 2.5 लाख लोग आए थे.

भोले बाबा हुए लापता
पुलिस का कहना है कि सत्संग में उस समय भगदड़ मच गई थी, जब स्वयंभू बाबा वहां से निकल रहे थे और उनके फॉलोवर्स उनकी कार के पीछे दौड़े. इस बीच बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने कुछ अनुयायियों को धक्का दिया और भगदड़ मच गई. फिलहाल 'भोले बाबा' लापता हैं और उन्होंने किसी अज्ञात स्थान से बयान भी जारी किया है. उनके वकील ने कहा है कि वे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करेंगे.

एक विशेष जांच दल घटना की जांच कर रहा है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने भगदड़ की त्रासदी की जांच के लिए एक रिटायर हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल का गठन भी किया है.

यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़; न्यायिक जांच आयोग गठित, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव होंगे अध्यक्ष

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं, जहां एक धार्मिक सभा में हुई भगदड़ में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने दी. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. राहुल गांधी हाथरस जाएंगे और वहां घटना से प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे.

इससे पहले घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 'सत्संग' में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीड़ित परिवारों को सहायता देने की अपील
उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार और प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि घायलों को बेस्ट ट्रीटमेंट मिले और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए. इंडिया अलायंस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे बचाव कार्य में सहायता करें."

भोले बाबा के सत्संग में मची थी भगदड़
बता दें कि धार्मिक उपदेशक नारायण साकार हरि, जिन्हें 'भोले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है, के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लगभग 2.5 लाख लोग आए थे.

भोले बाबा हुए लापता
पुलिस का कहना है कि सत्संग में उस समय भगदड़ मच गई थी, जब स्वयंभू बाबा वहां से निकल रहे थे और उनके फॉलोवर्स उनकी कार के पीछे दौड़े. इस बीच बाबा के सुरक्षाकर्मियों ने कुछ अनुयायियों को धक्का दिया और भगदड़ मच गई. फिलहाल 'भोले बाबा' लापता हैं और उन्होंने किसी अज्ञात स्थान से बयान भी जारी किया है. उनके वकील ने कहा है कि वे जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करेंगे.

एक विशेष जांच दल घटना की जांच कर रहा है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने भगदड़ की त्रासदी की जांच के लिए एक रिटायर हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल का गठन भी किया है.

यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़; न्यायिक जांच आयोग गठित, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव होंगे अध्यक्ष

Last Updated : Jul 4, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.