पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने से एक दिन पहले ही बिहार में नई सरकार का आगमन हुआ है. वहीं आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा करते हुए राहुल गांधी बंगाल के बॉर्डर से बिहार में दाखिल हो गए हैं. यह यात्रा बंगाल से सटे किशनगंज के फरानगोला चौक पर आज पहुंची है, जहां राहुल का स्वागत करने के लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और अन्य कई लोग मौजूद रहे.
बीजेपी-आरएसएस पर भड़के राहुल: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है. हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए.
-
BJP ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है, उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। BJP-RSS के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं, हम मोहब्बत की बात करते हैं। :@RahulGandhi pic.twitter.com/k6KjFDlB4V
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BJP ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है, उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। BJP-RSS के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं, हम मोहब्बत की बात करते हैं। :@RahulGandhi pic.twitter.com/k6KjFDlB4V
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024BJP ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है, उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं। नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। BJP-RSS के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं, हम मोहब्बत की बात करते हैं। :@RahulGandhi pic.twitter.com/k6KjFDlB4V
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024
"हिंदुस्तान की राजनीति पर यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा है. एक विचारधारा जो भाजपा देश के सामने रोज रखती है, नफरत, हिंसा. उसके खिलाफ एक नई विचारधारा खड़ी हुई, मोहब्बत. जितनी भी कोशिश कर लो नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ प्यार काट सकता है."- राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
राहुल के आगमन से पहले नई सरकार: राहुल अगले चार दिनों में सात जिलों की यात्रा करेंगे. इससे पहले जब राहुल बिहार आए थे, तब बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने पटना से रणनीति बनाने की शुरुआत की थी, जिसमें नीतीश कुमार भी अहम भूमिका में थे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल का आज सीमांचल आगमन हो रहा है. वहीं उनके स्वागत में कांग्रेस के 19 विधायक मौजूद रहेंगे. राहुल के से पहले ही बिहार की सराकर में भारी बदलाव हुआ है.
राहुल की इन चार सीटों पर होगी नजर: बता दें कि इस यात्रा के दौरान राहुल किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सासाराम जैसी चार सीटों को कवर करेंगे. वहीं बिहार के बाद उनकी यात्रा आगे झारखंड से होते हुए गुजरेगी. झारखंड की ज्यादातर सीटें बिहार की सीमावर्ती है जिसकी वजह इस यात्रा का इस पर खास प्रभाव नजर आ सकता है.
बिहार में दो बार होगी राहुल की एंट्री: इस यात्रा के दौरान राहुल दो बार बिहार से गुजरने वाले हैं. पहली बार वो सीमांचल के चार संसदीय क्षेत्र किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार से होते हुए झारखंड निकलेंगे. दूसरे चरण में वो चार संसदीय क्षेत्र बक्सर, औरंगाबाद, काराकाट, सासाराम से गुजरेंगे. वहीं पिछले चुनाव में महागठबंधन से कांग्रेस को एकमात्र सीट किशंगज में मिली थी. इसे देखते हुए राहुल की बंगाल से किशनगंज में एंट्री काफी अहम हो जाती है.
ये भी पढ़ें-
न्याय यात्रा में दो दिनों का अवकाश, राहुल गांधी दिल्ली रवाना
असम सीएम का आरोप, 'न्याय यात्रा के बहाने असम में दंगा फैलाना चाहते थे'
असम: राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप