बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 2019 में गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी बिहट स्थित अपने घर मकसदपुर में मतदान किया. उन्होंने बूथ संख्या 228 बिहट मकसकदपुर पर अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा महापर्व चुनाव होता है, लिहाजा हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
भावुक हुए कन्हैया कुमार: वहीं उन्होंने कहा कि अगर आप लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं तो एक मतदाता होने के नाते यह आपकी पहली जिम्मेदारी है कि आप मतदान जरूर करें. कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि यह उनके लिए काफी खुशी की बात है कि वोट गिराने के लिए ही सही उन्हें इस अवसर पर घर आने का मौका मिलता है. इस दौरान भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जिस जगह से उन्होंने पढ़ाई की है उस समाज और उसी स्कूल में आकर वह मतदान कर रहे हैं.
"मेरे लिए यह एक इमोशनल ओर पॉलिटिकल वैल्यू रखने वाला स्थान है. इसी जगह पर मेरा बचपन बीता है. इसी स्कूल में मैंने पढ़ाई की है. यहां से मेरी कई यादें जुड़ी है."-कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता
पीएम के रोड शो पर कसा तंज: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिनों से बिहार में रोड शो कर रहे हैं, जिसपर कन्हैया कुमार ने कहा कि 'क्या पीएम मोदी कोरोना के समय आए थे लोगों को देखने? अभी चुनाव है इसलिए वो बिहार आ रहे हैं. उनके रोड शो से बिहार को क्या मिला? इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला? क्या 15 लाख रुपये सभी के अकाउंट में आ गए? इस रोड शो का कोई मतलब नहीं है.
कहां से हुई कन्हैया कुमार की शुरुआत: गौरतलब हो कि कन्हैया कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सीपीआई का दामन थामा था. उन्होंने अपने गृह राज्य बिहार की बेगुसराय सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा और वह बीजेपी के गिरिराज सिंह से चुनाव में मात खा गएं. वहीं राहुल गांदी के कहने पर 2021 में वो कांग्रेस में शामिल हुए. जिसके बाद हलचल तेज हो गई की कन्हैया के नाम पर पार्टी 2024 में बेगुसराय सीट पर मोहर लगा सकती है लेकिन यह सीट इंडिया ब्लॉक के हिस्से में सीपीआई के पास चली गई. इस बार कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: