सोनीपत: देश के स्टार पहलवान और ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बजरंग पूनिया को जान से मारने के धमकी मिली है. खबर है कि बजरंग पूनिया के नंबर पर जान से मारने की धमकी देने का मैसेज आया है. व्हाट्सएप पर आए संदेश में लिखा है "बजरंग कांग्रेस छोड़ दो. वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा. ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे कि हम क्या चीज़ हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो. ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है."
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी: कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी (Bajrang Punia Death Threats) मिली है. इस मामले में बहालगढ़ थाना सोनीपत पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
हरियाणा के सीएम ने दिए जांच के आदेश: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा है कि इस पूरे मामले की हम गंभीरता से जांच कराएंगे. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने का काम करेंगे.
#WATCH | On Bajrang Punia's complaint on receiving a threat message from a foreign number, Haryana CM Nayab Singh Saini says, " it will be investigated if he received any threat message. action will be taken against the accused..." pic.twitter.com/At3tebJfhq
— ANI (@ANI) September 8, 2024
कांग्रेस में शामिल हुए हैं बजरंग और विनेश: बता दें कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार 6 सितंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने विनेश फोगाट को हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया, तो बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाने का ऐलान किया. कांग्रेस में शामिल होने बाद बजरंग पूनिया ने कहा था कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि विनेश को भारी वोटों से जितवाया जाए. मैं भी अपना समय अब किसानों के बीच लगाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.