हल्द्वानी (उत्तराखंड): बिहार की सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नीतीश कुमार विश्वसनीय इंसान नहीं हैं. अब सवाल उनकी विश्वसनीयता पर खड़ा होता है. सबसे बड़ी बात यह है कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नीतीश को अविश्वसनीय बताया: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नीतीश कुमार विश्वसनीय नेता नहीं हैं, क्योंकि वह कहीं भी और किधर भी चलने को तैयार रहते हैं. जिस नेता पर आरोप लगाते हैं, कुछ दिनों के बाद उसी के साथ दिखाई देते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की नीतीश ने इस तरीके के बयान दिए हैं कि उनके लिए आगे का सफर बहुत ही कठिन होगा.
कांग्रेस को नीतीश से पल्ला झाड़ने की सलाह: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नीतीश कुमार कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहे हैं और कई बार उनके विपक्ष में खड़े हो गए. नीतीश कुमार का जो कद बढ़ा वह लालू प्रसाद यादव के विरोध से बढ़ा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नीतीश कुमार से अपना पल्ला झाड़ लेना चाहिए. ममता बनर्जी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को यह तय कर लेना चाहिए कि वह ममता बनर्जी के साथ रहेगी या लेफ्ट पार्टियों के साथ.
कांग्रेस को ममता बनर्जी के साथ रहने की सलाह: आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि कांग्रेस को ममता बनर्जी के साथ खड़ा होना चाहिए. क्योंकि जब लेफ्ट गलती करता है तो उसकी सजा कांग्रेस को मिलती है. टीएमसी गलती करती है तो उसकी सजा भी कांग्रेस को मिलती है. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस को वामपंथी पार्टियों के प्रेम से बाहर आना पड़ेगा, क्योंकि ममता बनर्जी और लेफ्ट पार्टियों के झगड़े को कभी सुलझाया नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के होंगे कांग्रेस के आचार्य! प्रमोद कृष्णम ने की पीएम मोदी की तारीफ, 'इंडिया' को दिया 'गुरु' ज्ञान