ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार हिंसा के बाद गिरौदपुरी धाम पहुंची कांग्रेस की जांच टीम, शिव डहरिया ने सरकार पर बोला हमला - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE

Congress investigation team reached Girodpuri Dham बलौदाबाजार के अमरगुफा में तोड़फोड़ से नाराज विशेष समुदाय ने प्रदर्शन किया था.जिसके बाद कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम गिरौदपुरी के अमरगुफा पहुंची.जहां टीम ने गिरौदपुरी में हुई तोड़फोड़ की जांच की.इस दौरान टीम के संयोजक शिव डहरिया ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.Balodabazar violence

Balodabazar violence
शिव डहरिया ने सरकार पर बोला हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 7:02 PM IST

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार हिंसा के बाद कांग्रेस ने सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है.ये टीम गुरुवार को गिरौदपुरी धाम स्थित ग्राम महकोनी पहुंची.आपको बता दें कि महकोनी वही जगह है जहां पर असामाजिक तत्वों ने जैतखाम के साथ तोड़फोड़ की थी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शिव डहरिया (पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), कविता प्राण लहरे (विधायक बिलाईगढ़), शेषराज हरबंश( विधायक पामगढ़), पदमा मनहर (पूर्व विधायक) हितेंद्र ठाकुर ( जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलौदा बाजार) समेत कांग्रेस कार्यकर्ता महकोनी के अमरगुफा पहुंचे.

शिव डहरिया ने सरकार पर बोला हमला : इस दौरान कांग्रेस के जांच दल ने गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की.साथ ही साथ अमरगुफा घटना स्थल का निरीक्षण किया. जांच टीम के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया. तब FIR भी नहीं की गई. समाज के लोग मांग कर रहे थे कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

गिरौदपुरी धाम पहुंची कांग्रेस की जांच टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)


''जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनको भी जमानत दे दी गई. अब वे फरार हैं,जब समाज के लोगों ने आंदोलन किया तो सरकार ने जांच समिति बनाई. ये सतनामी समाज और छत्तीसगढ़िया लोगों का अपमान है.''- शिव कुमार डहरिया, पूर्व मंत्री

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद किया स्थगित : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में चैबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को बुलाया बंद स्थगित कर दिया है। नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद चैंबर ने यह फैसला लिया.

बलौदाबाजार हिंसा के बीच हनुमान जी का चमत्कार, हर कोई हो गया दंग

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार हिंसा के बाद कांग्रेस ने सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है.ये टीम गुरुवार को गिरौदपुरी धाम स्थित ग्राम महकोनी पहुंची.आपको बता दें कि महकोनी वही जगह है जहां पर असामाजिक तत्वों ने जैतखाम के साथ तोड़फोड़ की थी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शिव डहरिया (पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), कविता प्राण लहरे (विधायक बिलाईगढ़), शेषराज हरबंश( विधायक पामगढ़), पदमा मनहर (पूर्व विधायक) हितेंद्र ठाकुर ( जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलौदा बाजार) समेत कांग्रेस कार्यकर्ता महकोनी के अमरगुफा पहुंचे.

शिव डहरिया ने सरकार पर बोला हमला : इस दौरान कांग्रेस के जांच दल ने गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की.साथ ही साथ अमरगुफा घटना स्थल का निरीक्षण किया. जांच टीम के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि जैतखाम को क्षतिग्रस्त किया गया. तब FIR भी नहीं की गई. समाज के लोग मांग कर रहे थे कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.

गिरौदपुरी धाम पहुंची कांग्रेस की जांच टीम (ETV Bharat Chhattisgarh)


''जिन तीन लोगों को पकड़ा गया, उनको भी जमानत दे दी गई. अब वे फरार हैं,जब समाज के लोगों ने आंदोलन किया तो सरकार ने जांच समिति बनाई. ये सतनामी समाज और छत्तीसगढ़िया लोगों का अपमान है.''- शिव कुमार डहरिया, पूर्व मंत्री

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद किया स्थगित : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में चैबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को बुलाया बंद स्थगित कर दिया है। नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद चैंबर ने यह फैसला लिया.

बलौदाबाजार हिंसा के बीच हनुमान जी का चमत्कार, हर कोई हो गया दंग

Last Updated : Jun 13, 2024, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.