वर्धा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दिन ताबड़तोड़ रैलियां कीं. महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे. पीएम मोदी यहां भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के उम्मीदवार रामदास तडस के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्धा संतों की भूमि है. इसे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, गाडगे महाराज, लालूजी महाराज, संत मायाबाई, आडकोजी महाराज जैसे अनगिनत महान संतों का आशीर्वाद प्राप्त है. पीएम मोदी ने कहा, हमें वर्धा और अमरावती लोकसभा के लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है. हम भारत का निर्माण और विकसित भारत की आधारशिला रखेंगे.
कांग्रेस-इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों की विचारधारा देश विरोधी और किसान विरोधी है, इसलिए कई दशक से देश में किसानों की हालत खराब है. पीएम मोदी कहा कि महाराष्ट्र की जनता और देश की जनता ने विकास के लिए वोट करने का फैसला किया है. साथ ही पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया है.
हमने 25 फीसदी लोगों को गरीबी से बाहर निकाला...
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 2014 से पहले लोगों को लगता था कि देश का विकास नहीं हो सकता. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमने 25 फीसदी लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. गांवों में बिजली पहुंचाई. 11 करोड़ लोगों को पानी मुहैया कराया और चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिए.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 60% से अधिक मतदान, जानें किस राज्य में कितने प्रतिशत वोट पड़े