तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : जिला कांग्रेस के एक नेता को शनिवार को मृत पाया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता केपीके जयकुमार धनसिंह का आधा जला हुआ शव उनके खेत में मिला. यह घटना तब हुई जब हाल ही में पीड़ित ने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था.
धनसिंह कांग्रेस की तिरुनेलवेली (पूर्व) इकाई के प्रमुख थे. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए तीन विशेष टीमें बनाई हैं. इस बीच, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (TNCC) के प्रमुख के सेल्वापेरुन्थागई ने अपने पार्टी सहयोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया और पार्टी में उनके योगदान को याद किया.
बता दें कि वहीं तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कांग्रेस पार्टी के तिरुनेलवेली पूर्वी जिला अध्यक्ष के लापता होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जयकुमार का शव बरामद होना चौंकाने वाला है. बताया जाता है कि 30 अप्रैल को जयकुमार ने जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है. शिकायत पत्र में विशेष रूप से नंगुनेरी कांग्रेस विधायक रूबी मनोकरन और कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थंगाबालु के नाम का उल्लेख किया गया है. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष की शिकायत के अनुसार, अगर डीएमके शासन में यह स्थिति है तो आम लोगों के सामने कानून व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर सवाल उठता है. कहा गया है कि डीएमके सरकार तुरंत जयकुमार की शिकायत में उल्लिखित सभी लोगों की जांच करेगी तो सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें - Watch : पिता ने प्रॉपर्टी नाम नहीं की तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, मौत