अमरावती: महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि, राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने आरक्षण को लेकर जो कहा है वह 'खतरनाक' है. वहीं, कांग्रेस ने इसकी जमकर आलोचना की है.
भाजपा नेता अनिल बोंडे ने गायकवाड़ के राहुल गांधी की जीभ काटने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''जीभ काटने की भाषा उचित नहीं है लेकिन राहुल ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा वह खतरनाक है.''उन्होंने कहा, ''कोई विदेश में कुछ भी गलत बोलता है तो उसकी जीभ काटने की बजाय दाग दी जानी चाहिए. इस बारे में न केवल राहुल गांधी बल्कि डॉ. ज्ञानेश महाराव, श्याम मानव और बहुजनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को भी जागरूक करने की जरूरत है.
बोंडे के बयान से पहले विधायक संजय गायकवाड ने कहा था कि, जो भी राहुल की जीभ काटेगा, उसे 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए विवादित बयान की जमकर आलोचना की.
कांग्रेस सांसद यशोमति ठाकुर ने भाजपा नेता के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अनिल बोंडे की जमकर आलोचना की. अमेरिका में भारत में आरक्षण को लेकर दिए राहुल गांधी ने जो बयान दिए उसको लेकर महाराष्ट्र में महागठबंधन के नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर विवादित बयान देने का दौर शुरू हो गया है.
विधायक ठाकुर ने कहा कि, डॉ. अनिल बोंडे का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि, कोई देहाती व्यक्ति अगर ऐसा कुछ कह रहा है तो समझ में आता है,लेकिन अगर कोई डॉक्टर ऐसा बयान दे रहा है तो उसका मानसिक संतुलन निश्चित रूप से बिगड़ा हुआ है. उन्हें तुरंत मानसिक अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने आलोचना करते हुए कहा कि डॉ. अनिल बोंडे महाराष्ट्र और अमरावती में दंगे कराना चाहते हैं.
यशोमति ठाकुर ने आगे कहा, "देवेंद्र फडणवीस को सावधान रहना चाहिए... उन्हें अपने नेताओं का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि, फडणवीस खुद 'फर्जी नैरेटिव' के 'बादशाह' हैं. इस मामले को लेकर विधायक यशोमति ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर आलोचना की. बता दें कि, विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
गायकवाड के इस विवादित बयान से सियासत गर्म हो गई है और हड़कंप सा मच गया है. वहीं, राहुल के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, राहुल गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी