ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए 8 जून को CWC की बैठक बुलाई - CWC meeting on June 8 - CWC MEETING ON JUNE 8

Lok Sabha Election 2024 Result, लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक पार्टियों में मंथन का दौर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 8 जून को बुलाई गई है.

Congress Working Committee meeting will be held on June 8 on the election results
चुनाव नतीजों पर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 8 जून को होगी (IANS-file photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए 8 जून को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई है. बता दें कि मतगणना 4 जून को की गई थी, जिसके परिणाम से पार्टी काफी उत्साहित है. बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी नेता लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे. बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी.

चुनाव में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी सीटों की संख्या 52 से बढ़कर 99 हो गई है. यह 10 साल के अंतराल के बाद होगा कि कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा. पार्टी को 2014 और 2019 में यह पद नहीं मिल सका था क्योंकि सदन में कुल सीटों की 10 प्रतिशत से भी कम थी. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता तथा अन्य नेता इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा में पार्टी के प्रदर्शन के लिए नेतृत्व की सराहना करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं.

ये भी पढ़ें - सस्पेंस खत्म: पीछे हटा इंडिया गठबंधन, खड़गे बोले- भाजपा के फासीवाद के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए 8 जून को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई है. बता दें कि मतगणना 4 जून को की गई थी, जिसके परिणाम से पार्टी काफी उत्साहित है. बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी नेता लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे. बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी.

चुनाव में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसकी सीटों की संख्या 52 से बढ़कर 99 हो गई है. यह 10 साल के अंतराल के बाद होगा कि कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा. पार्टी को 2014 और 2019 में यह पद नहीं मिल सका था क्योंकि सदन में कुल सीटों की 10 प्रतिशत से भी कम थी. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के शीर्ष नेता तथा अन्य नेता इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा में पार्टी के प्रदर्शन के लिए नेतृत्व की सराहना करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीती हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं.

ये भी पढ़ें - सस्पेंस खत्म: पीछे हटा इंडिया गठबंधन, खड़गे बोले- भाजपा के फासीवाद के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.